8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किऊल नदी किनारे मरीन ड्राइव की तरह रोड निर्माण पर पहल

किऊल नदी किनारे मरीन ड्राइव की तरह रोड निर्माण पर पहल

लखीसराय. शहर में लगने वाली जाम की समस्या से निदान के लिए विद्यापीठ चौक से लेकर जमुई मोड़ तक किऊल नदी किनारे मरीन ड्राइव की तर्ज पर सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता बजट एवं योजना ने विभाग के ही मुख्य अभियंता दक्षिण को कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया . इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी सह कांग्रेस नेता गोरखनाथ ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में विभाग को इस दिशा में विगत 30 सितंबर को ही पत्र प्रेषित कर इस दिशा में कार्रवाई की मांग रखी थी. जिसके बाद पुन: 12 दिसंबर को भी पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा था. जिसके आलोक में विभाग के द्वारा आवश्यक कार्रवाई के लिए पहल की गयी है. उन्होंने कहा कि मरीन ड्राइव की तर्ज पर यदि किऊल नदी के दक्षिण तरफ से किनारे किनारे सड़क का निर्माण किया जाय तो जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकता है. विभागीय पत्र के अनुसार स्थानीय एमएलसी अजय कुमार सिंह के पत्र के आलोक में मुख्य अभियंता बजट एवं योजना ने चानन प्रखंड के बन्नू बगीचा से गोपालपुर आरसीडी सड़क निर्माण को लेकर भी कार्रवाई करने की बात कही है. विगत 12 दिसंबर को जारी पत्रांक प्र.-10/विविध- 03-19/2024- 6215(ई) में उपरोक्त दोनों योजनाओं सहित सूबे के अन्य योजनाओं को लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए कंडिकावार समेकित प्रतिवेदन विभाग का शीघ्र उपलब्ध कराने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें