लखीसराय. शहर के केआरके मैदान में शनिवार को रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत चौथा लीग मैच सुलतानगंज व रोहित इलेवन स्टार लखीसराय की टीम के बीच खेला गया. 20-20 ओवर के खेल में सुलतानगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रनों पर सिमट गयी. सुलतानगंज टीम को ओर से निलेश ने 18, कुणाल ने 24 तथा अभिषेक ने 21 रनों का उल्लेखनीय योगदान दिया. इसके जवाब में खेलने उतरी रोहित इलेवन स्टार की टीम ने महज दो विकेट के नुकसान पर मात्र आठ ओवर में ही विजय लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही. जिसमें पांच छक्के व तीन चौके की सहायता से अमित सिंह ने शानदार 67 रनों तथा छह छक्के व दो चौके की सहायता से 46 रनों का योगदान देते हुए टीम को शानदार जीत दिलाने का काम किया. वहीं रोहित एलेवन की ओर से पांच विकेट लेने वाले अंकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया. खेल के दौरान निर्णायक की भूमिका में पीटी अमन व मुकेश कुमार थे. जबकि स्कोरर की भूमिका में सनोज कुमार व गोलू बाबू थे. मनोज मेहता, राजकुमार प्रिंस, सूरज कुमार कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे थे. —————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है