खाद्यान्न पैकिंग में सेविका सहायिका की भूमिका सराहनीय: डीपीओ

बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए नया बाजार सम्राट अशोक भवन में खाद्य सामग्री की पैकिंग में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका केंद्र संचालन के बाद अपना बहुमूल्य समय दे रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 8:51 PM
an image

लखीसराय. पिछले एक सप्ताह से जिले के बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए नया बाजार सम्राट अशोक भवन में खाद्य सामग्री की पैकिंग में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका केंद्र संचालन के बाद अपना बहुमूल्य समय दे रही हैं. निरीक्षक को लेकर सोमवार को पहुंची जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस वंदना पांडेय ने कहा कि पोषण माह में आप सभी की सहभागिता सराहनीय रही है, क्योंकि आप सभी ने अपना अपना आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन करते हुए अतिरिक्त कार्य मानव सेवा के रूप में बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए खाद्य सामग्री की पैकिंग में निस्वार्थ और बहुमूल्य समय दिया है. जो आपके कार्य एवं कर्तव्य के प्रति लग्न को दर्शाता है. खाद्य सामग्री की पैकिंग भी पोषण से जुड़ा हुआ है. इस पोषण माह में अनेकों गतिविधि पर कार्य आप सभी के द्वारा किया गया है. इस पोषण माह के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा एनीमिया, ग्रोथ मॉनेटरी, सप्लीमेंट्री फीडिंग, पोषण भी पढ़ाई भी, टेक्नोलॉजी फॉर वेटर गवर्नमेंट, पर्यावरण की सुरक्षा के अलावा कई अन्य गतिविधि पर कार्य किया गया है. मौके पर सदर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विभा कुमारी, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार के अलावा महिला पर्यवेक्षिका मधुमाला कुमारी, निशा कुमारी, रिंकू कुमारी, प्रीति कुमारी के अलावा दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version