9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीफ बुकिंग क्लर्क को तत्काल टिकट के साथ आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

आरपीएफ के द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत रोक टोक एवं गश्ती अभियान चला रहे थे.

लखीसराय. किऊल-बड़हिया रेलखंड के बीच मनकट्ठा स्टेशन से एक तत्काल टिकट के साथ वहां के चीफ बुकिंग काउंटर क्लर्क को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. बुकिंग क्लर्क ने ब्लैक से आरक्षित टिकट बेचने की बात को स्वीकार किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि आरपीएफ के द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत रोक टोक एवं गश्ती अभियान चला रहे थे. इसी दौरान मनकट्ठा रेलवे बुकिंग कार्यालय पहुंच आरपीएफ ने स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर पहुंच कर जब जांच पड़ताल शुरू की तो आरक्षित टिकट काउंटर के चीफ बुकिंग क्लर्क अजय कुमार के पास से एक तत्काल टिकट बरामद किया गया. जिसके बाद उन्हें किऊल आरपीएफ पोस्ट लाया गया. आरपीएफ के द्वारा जब पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा स्वीकार किया गया कि वह तत्काल टिकट निकालकर ब्लैक में बेचता है. क्लर्क ने स्वीकार किया कि एक टिकट पर वह चार से पांच सौ रुपये अधिक लेकर बेचता है. फिलहाल बुकिंग क्लर्क पर कांड संख्या 598/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नवाबगंज गांव में बाइक की कार से हुई टक्कर हुई, बाइक चालक जख्मी सूर्यगढ़ा. लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर नवाबगंज गांव के समीप एक कार की बाइक से टक्कर हो गयी. घटना मंगलवार एवं बुधवार के बीच रात की है. हादसे में बाइक पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय में भर्ती किया गया. जानकारी के मुताबिक घायल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन अभी पुलिस की निगरानी में है. घायल को इलाज के लिए भेजा गया है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मारपीट मामले का एक अभियुक्त गिरफ्तार हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत हलसी गांव में मंगलवार के आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट. मारपीट के दौरान प्रथम पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायल परमानंद पांडे ने बताया कि नित्यानंद पांडे के बच्चों के द्वारा हमारे घर में लगे नल को तोड़ दिया गया था. जिसको लेकर बोलने के दौरान दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं होने लगी. तभी नित्यानंद पांडे के द्वारा लाठी डंडे से मारपीट किया जाने लगा. जिसके दौरान दो लोग लखन लाल पांडे के पुत्र गोपाल पांडे एवं परमानंद पांडे जख्मी हो गये. वहीं मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायल व्यक्तियों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घर से लाया गया. उसके उपरांत गोपाल पांडे एवं परमानंद पांडे के द्वारा हलसी थाना में लिखित सूचना दिया गया. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि बीती रात मंगलवार को परमानंद पांडे एवं गोपाल पांडे के द्वारा मारपीट को लेकर आवेदन दिया गया था. इसके उपरांत जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी. वहीं कांड संख्या 86/25 के आलोक में लखन लाल पांडे के पुत्र नित्यानंद पांडे को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नामजद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel