आरपीएफ का मिला सहारा, महिला का हुआ इलाज

बलिया-सियालदह डाउन एक्सप्रेस ट्रेन के रिजर्वेशन बोगी में शनिवार को एक महिला बरौनी से ही स्वास्थ्य खराब होने पर मूर्छित हो गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 8:23 PM
an image

लखीसराय. बलिया-सियालदह डाउन एक्सप्रेस ट्रेन के रिजर्वेशन बोगी में शनिवार को एक महिला बरौनी से ही स्वास्थ्य खराब होने पर मूर्छित हो गयी थी. जिसकी जानकारी रेल मदद अभियान के तहत किऊल आरपीएफ के पास पहुंचने पर ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर ट्रेन के पहुंचते ही आरपीएफ जवानों के द्वारा गाड़ी के एस-वन बर्थ संख्या 61 से अचेत पड़ी महिला को उतारा गया तो सह यात्रियों ने बरौनी से ही महिला के बेहोशी में रहने की बात बतायी. आनन फानन में सदर अस्पताल लखीसराय ले जाकर भर्ती कराया गया. किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह के अनुसार छपरा जिले के परसा थाना क्षेत्र के बहरमार ग्रामवासी मुलाजिम अंसारी की पत्नी 42 वर्षीय शकीला खातून का इलाज शुरू हुआ तो कुछ ही देर में उन्हें होश आ गया. पति के मौजूदगी को लेकर आश्वस्त होते हुए रेल पुलिस वापस लौट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version