अभयपुर रेलवे स्टेशन के पास से अतिक्रमण हटने पर बनेगा आरपीएफ पोस्ट व बैरक

मालदा मंडल अंतर्गत अभयपुर रेलवे स्टेशन की भूमि पर अतिक्रमण हटाने का सोमवार को कुछ लोगों ने विरोध किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 6:26 PM

सोमवार को रेलवे स्टेशन परिसर के अतिक्रमित जगह को कराया गया था खाली, मकानों पर चलाया गया बुलडोजर

पीरीबाजार. मालदा मंडल अंतर्गत अभयपुर रेलवे स्टेशन की भूमि पर अतिक्रमण हटाने का सोमवार को कुछ लोगों ने विरोध किया था. वहीं इस संबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उक्त जमीन वर्षों से रेलवे के अधिग्रहण में था. जिसको लेकर रेलवे के द्वारा खाली करवाया गया है. वहीं उक्त जमीन पर आरपीएफ बैरक का निर्माण कार्य होने ही बात बतायी जा रही है. हालांकि साल 2023 में ही आरपीएफ बैरक निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था. अभयपुर स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट व बैरक जल्द ही अस्तित्व में आ जायेगा. प्रस्तावित अनुमानित 2 करोड़ 94 लाख 79 हजार रुपये की राशि से दो मंजिला आरपीएफ कार्यालय एवं बैरक का निर्माण कार्य किया जायेगा. जानकारी के अनुसार आरपीएफ पोस्ट एवं बैरक निर्माण कार्य लंबे समय से प्रक्रियाधीन थी. बैरक निर्माण के बाद रेल संपत्ति एवं यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी, लोग सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे. ट्रेन में बढ़ रहे अपराध के बीच यात्री सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व में आरपीएफ बैरक निर्माण का आग्रह रेल प्रशासन से किया गया था.

जमालपुर आरपीएफ का भी लोड होगा कम, यात्री करेंगे सुरक्षित यात्रा

जमालपुर आरपीएफ का एक ओर जमालपुर से किऊल के ऑटर तक तथा दूसरी ओर जमालपुर से बरियारपुर के आगे तक लंबा क्षेत्र है. इस क्षेत्र में रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सहित यात्री सुरक्षा को लेकर करीब आरपीएफ पदाधिकारी व जवान तैनात है, लेकिन अभयपुर में आरपीएफ पोस्ट खुलने के बाद जमालपुर आरपीएफ पोस्ट का दायरा भी कम हो जायेगा.

बोले अधिकारी

अतिक्रमण में विरोध के मामले को लेकर एसएसई जमालपुर (डब्ल्यूएस) ओमप्रकाश ओझा ने बताया कि जिस भूमि पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया है. वह भूमि रेलवे के द्वारा बैगन लूप लाइन के लिए अधिग्रहण किया गया था.

बोले आरपीएफ निरीक्षक

जमालपुर आरपीएफ निरीक्षक मुकेश कुमार सेपट ने बताया कि रेलवे क्वार्टर तथा झुग्गी झोपड़ी को हटाया गया. उक्त स्थल पर ही आरपीएफ ऑफिस सह बैरक का निर्माण करवाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version