profilePicture

ट्रेन में छूटे सामान को आरपीएफ ने यात्री को किया वापस

आरपीएफ किऊल पोस्ट के द्वारा ऑपरेशन अमानत के लोगों के ट्रेन में छूटे सामान को सुरक्षित स्थिति में उसके वास्तविक हकदार को वापस करने में अहम भूमिका निभा रही है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 12, 2025 6:59 PM
an image

लखीसराय. आरपीएफ किऊल पोस्ट के द्वारा ऑपरेशन अमानत के लोगों के ट्रेन में छूटे सामान को सुरक्षित स्थिति में उसके वास्तविक हकदार को वापस करने में अहम भूमिका निभा रही है. मंगलवार को भी गाड़ी संख्या 63322 डाउन के किऊल स्टेशन प्लेटफार्म एक पर संध्या 17.54 बजे आगमन पर जनरल कोच से एक सोनी कंपनी का 43 इंच का एलईडी टीवी को सुरक्षित थाना पर रखा गया तथा इसकी सूचना यात्री को दिया गया. सूचना पाकर यात्री सह नवादा जिला के पकरीवरमा थाना क्षेत्र के केशौरी गांव निवासी कौशल सिंह के पुत्र ललित कुमार बुधवार को किऊल आरपीएफ पोस्ट पर उपस्थित हुए. उनके सामान के बारे में पूरी जांच पड़ताल व सत्यापन के बाद उनका 43 इंच का एलईडी टीवी सही सलामत उन्हें सौंप दिया गया. एलईडी टीवी की कीमत लगभग 32 हजार रुपये है. उपरोक्त आशय की जानकारी आरपीएफ निरीक्षक अरविंद कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version