लखीसराय. दानापुर रेल मंडल के आरपीएफ द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन अमानत’ संदेश यात्रियों को राहत प्रदान करने लगी है. इसी क्रम में शनिवार को पटना जिले के अथमल गोला थाना क्षेत्र के रुपस ग्रामवासी जवाहरलाल के पुत्र ऋषभ कुमार का ट्रेन में छूट गया ट्रॉली बैग किऊल रेल पुलिस द्वारा रविवार को उचित जांच पड़ताल के उपरांत वापस किया गया. इस संबंध में आरपीएफ किऊल के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को मालदा टाउन एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13416 डाउन से रेल मदद की सूचना पर ब्राउन कलर का ट्रॉली बैग उतार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट किऊल पर सुरक्षित रखा गया था. शिकायतकर्ता ऋषभ कुमार के लिखित आवेदन के साथ-साथ टिकट एवं आधार का फोटो कॉपी के साथ सभी डॉक्यूमेंट का मिलान करने पर संतुष्ट होने के बाद उन्हें सामान सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है