आरपीएफ के विशेष दस्ता जागरूकता अभियान

आरपीएफ के विशेष दस्ता जागरूकता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 8:20 PM

फ्लैग मार्च में ज्वलनशील पदार्थ न लेकर चलने की दिया हिदायत

लखीसराय

किउल आरपीएफ के द्वारा नागरिक सुरक्षा को लेकर गठित विशेष दस्ता ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ ले जाने से रोकने के लिए यात्रियों को जागरूक कर रहे हैं. गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल किउल के द्वारा किउल स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया और दिवाली छठ पर जाने बाले यात्रियों को भीड़ के मद्देनजर सतर्कता बरतने का संदेश दिया. खासकर यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा नहीं करने, नशा खुरानी से सावधान रहने, उचित टिकट लेकर यात्रा करे संबंधित जानकारी दिया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के अनुसार इस दौरान स्टेशन पर बैग की जांच, लगातार माईिंकग व घोषणाएं की जा रही है. उत्सव के उत्साह में ट्रेनों की भीड़ का अनुचित लाभ उठाकर कहीं कोई यात्री अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ या पटाखे लेकर तो यात्रा नहीं कर रहा, इसे लेकर रेलवे ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. यात्रा के वक्त किसी प्रकार का विस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेन में प्रवेश करना अनुचित व खतरनाक साबित हो सकता है. इंस्पेक्टर ने यात्रियों से अनुरोध किया कि अपनी और ट्रेन में सवार सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ज्वलनशील पदार्थ, विस्फोटक सामग्री या पटाखों को लेकर ट्रेन में प्रवेश न करें. ज्वलनशील पदार्थ या विस्फोटक सामग्री जैसे गैस सिलिंडर,पेट्रोल-डीजल, पटाके के साथ यात्रा न करें, यह दुर्घटना का कारण हो सकता है. ट्रेन में धूम्रपान, ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा वर्जित है. यात्रा के दौरान धूम्रपान करना, ज्वलनशील व विस्फोटक पदार्थ लेकर यात्रा करना रेल अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध भी है. ऐसा करने से यात्री के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी हो सकती है. इन पदार्थों के साथ किसी अन्य को यात्रा करते देखे जाने पर इसकी जानकारी तत्काल ट्रेन में ड्यूटी पर उपस्थित रेलवे सुरक्षा बल को देखकर सुरक्षित यात्रा का मार्ग प्रशस्त करें. जल्द आग पकड़ने वाले सामानों जैसे माचिस, लाइटर, फिल्म जैसे सामानों के साथ रेल यात्रा नहीं करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version