Loading election data...

आरपीएफ ने ऑपरेशन सेवा के तहत घायल को पहुंचाया अस्पताल

किऊल स्टेशन के पश्चिमी छोर पर अकालतख्त एक्सप्रेस से व्यक्ति गिर गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 8:41 PM

लखीसराय. किऊल स्टेशन से गाड़ी संख्या 12317 अप अकालतख्त एक्सप्रेस को पास कराने के लिए इंस्पेक्टर आरपीएफ किऊल, स्टॉफ के साथ बुधवार को किऊल स्टेशन पर मौजूद थे. इसी दौरान पश्चिमी छोर पर एक व्यक्ति चलती गाड़ी से नीचे गिर पड़ा. तत्काल मौके मौके पर पहुंचने पर व्यक्ति को प्लेटफॉर्म तथा ट्रैक के बीच में पड़ा हुआ पाया गया. उसके सिर में चोट लगने से ब्लीडिंग हो रही थी. आरपीएफ जवानों ने घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर मंगवाकर रेलवे हेल्थ यूनिट किऊल पहुंचाया. जहां घायल का प्राथमिक उपचार किया गया. व्यक्ति के पास से पैन कार्ड तथा वोटर कार्ड मिला. जिससे उसकी पहचान शेखपुरा जिला के चेवाड़ा निवासी स्व अमृत पासवान के 64 वर्षीय पुत्र कृष्णा पासवान 64 वर्ष के रूप में की गयी. जिसका हाल पता मोहल्ला सतग्राम कोलियरी, बागाचट्टी थाना जमुरिया पश्चिम बंगाल था. इसी दौरान उसके पास से बरामद फोन पर उसकी पुत्री नाम हेमा का कॉल आया तथा घटना के बारे में सूचना दिया गया. घायल व्यक्ति के परिजन उसकी पत्नी सावित्री पासवान के साथ रेलवे हेल्थ यूनिट किऊल पहुंची. जिसके बाद उसे रेल अस्पताल किऊल से बेहतर इलाज के लिए पीड़ित को सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया. उपरोक्त आशय की जानकारी आरपीएफ निरीक्षक अरविंद कुमार ने दी.

Next Article

Exit mobile version