रामगढ़ चौक.
प्रखंड अंतर्गत लखीसराय-शेखपुरा पथ में रामगढ़ चौक पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित, अपर थाना अध्यक्ष निशा कुमारी, एएसआइ नागेंद्र कुमार सिंह, पांडव सिंह सत्येंद्र नारायण सिंह, पीटीसी अरविंद कुमार सिंह अपने दल बल के साथ संयुक्त रूप से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसमें दर्जनों वाहनों के कागजात, हेलमेट, सीट बेल्ट, डिक्की आदि की जांच पड़ताल की गयी. आठ वाहनों में अनियमित पाये जाने पर उसके चालान काटे गये एवं जुर्माने के तौर पर आठ हजार रुपये वसूल किये गये. इसकी जानकारी देते रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने से जहां असामाजिक तत्व पर विराम लगता है. वहीं लोगों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है.धर्मरायचक मोहल्ले में आम रास्ते का अतिक्रमण
लखीसराय.
शहर के वार्ड नंबर छह स्थित धर्मरायचक के आम गैरमजरूआ आम रास्ता पर मिट्टी भरकर उसकी बिक्री की जा रही है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने अपना हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन नप ईओ को सौंपा है. इसमें कहा गया है की विषहरी स्थान कपिल मंडल मोड के समीप आम रास्ता को भू-माफिया द्वारा मिट्टी भरकर बेचा जा रहा है. भू-माफिया के डर से कोई कुछ बोल भी नहीं रहा है. जबकि उस पर मिट्टी भराई की जा रही है. इस संबंध में नप ईओ अमित कुमार ने कहा कि आवेदन सीओ को जांच के लिए भेजा गया है. इधर, मिशन सीईओ दीपक कुमार ने कहा कि बुधवार तक आम रास्ता पोखर की मापी कराया जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है