बड़हिया. आरएसएस कार्यकर्ताओं ने नगर स्थित उच्च विद्यालय बड़हिया के परिसर में सोमवार को गुरु पूर्णिमा को लेकर गुरु दक्षिणा उत्सव मनाया. इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने ध्वज पूजन कर गुरु दक्षिणा अर्पण किया. मौके पर संघ के प्रांत बौद्धिक प्रमुख उपेंद्र भाई त्यागी ने कहा कि संघ भगवा ध्वज को अपना गुरु मानता है. इस पावन देश में कई पंथ एवं कई मत के गुरु हुए परंतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भगवा ध्वज को ही अपना गुरु मानते हैं. यही वजह है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कभी खंडित नहीं होता है. उन्होंने कहा कि वट रूपी वृक्ष की तरह संघ पूरे देश में फैल गया है और इसकी जड़ें काफी मजबूत हो गयी हैं. संचित की गयी राशि को गुरु दक्षिणा के रूप में समर्पित करते हैं. स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ किसी प्रकार का कोई चंदा व सदस्यता शुल्क नहीं लेता है. उन्होंने कहा कि केवल गुरु पूर्णिमा के दिन स्वयं सेवकों के द्वारा दिए गये गुरु दक्षिणा से मिली राशि से ही पूरे वर्ष भर कार्य चलाती है. मौके प्रखंड कार्यवाह नीलेश कुमार, नगर कार्यवाह कृपाल गौरव, प्रिंस कुमार, सच्चिदानंद कुमार, श्रवण कुमार, चंद्रदेव बिहारी, अमित कुमार, घनश्याम कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है