Loading election data...

Lakhisarai News : नौमा में फटे पाइप की करायी मरम्मत, आ रहा था गंदा पानी

नौमा में डायरिया से ग्रसित हो गये थे लोग, गांव पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:31 PM

हलसी.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नौमा गांव में डायरिया से ग्रसित मरीज मिलने के बाद स्वस्थ विभाग एक्शन मोड में है. स्वस्थ विभाग की टीम नौमा गांव पहुंची और गांव में सर्वे कर सभी पीड़ित परिवारों को जागरूक किया. कहा कि डायरिया का लक्षण महसूस होता है तो तुरंत इलाज कराएं. ठीक होने का भरोसे नहीं बैठें. न ही बिना सलाह लिए दवाई का प्रयोग करें. वहीं जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ जूली कुमारी ने सर्वे किया. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर जमा पानी को तुरंत साफ करने का निर्देश दिया. सप्लाई वाटर का पाइप फटा होने के कारण पानी दूषित हुआ था. डीएम रजनीकांत ने पीएचइडी को आदेश देते हुए जल्द से जल्द ठीक करने को कहा. सड़क पर जमा गंदगी तथा नल जल योजना के फटे पाइप से पानी पीने से डायरिया होने की बात कही गयी. पीएचईडी कर्मियों ने नौमा गांव पहुंच फटे पाइप की मरम्मत की. दूसरी ओर तीन लोगों के डायरिया से कथित मौत होने की सूचना पर जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित कुमार नौमा पहुंचे. पीड़ित परिवार से मिल हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि विशो सिंह की 90 वर्षीय पत्नी फुलिया देवी, आजो सिंह के 45 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार सिंह, गोपाल कुमार के 12 वर्षीय पुत्री जानकी कुमारी ने बताया कि उनकी ओर से पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. मौके पर उपस्थित जदयू नेता उमेश सिंह, समाजसेवी रजनीश कुमार, अभिनंदन सिंह, गोपाल कुमार, रोहित कुमार व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version