24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेयान मोहम्मद बने बिहार शतरंज के नये बादशाह

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में लखीसराय के नगर भवन में आयोजित बिहार राज्य सीनियर स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में रेयान मोहम्मद ने इतिहास रचते हुए नव चक्र में नौ मैच जीत कर विजयी हुए.

लखीसराय. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में लखीसराय के नगर भवन में आयोजित बिहार राज्य सीनियर स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में रेयान मोहम्मद ने इतिहास रचते हुए नव चक्र में नौ मैच जीत कर विजयी हुए. बिहार राज्य प्रतियोगिता में आज तक किसी भी विजय खिलाड़ी ने पूरे मैच नहीं जीते, आज नव चक्र में बोर्ड नंबर एक पर रेयान मोहम्मद और पटना के तस्बीर आलम को 19 चालों में पराजित कर दिया. वहीं दूसरे नंबर बोर्ड पर किशनगंज के दिव्यांशु कुमार सिंह मुजफ्फरपुर के मरियम फातिमा को 60 चालों में पराजित कर दिया तीसरे बोर्ड पर बेगूसराय के कृष्ण कुमार ने पटना के हर्ष हिमांशु को पराजित किया. जबकि चौथ बोर्ड पर पटना के विजय कुमार ने पटना के राहुल कुमार को पराजित किया. वहीं पांचवें बोर्ड पर पटना के सुमन कुमार सिंह ने क्रिया के प्रशांत कुमार सिंह को पराजित किया, जबकि छठे बोर्ड पर पटना के पीयूष कुमार ने पटना के सुधीर कुमार सिंह को पराजित किया. वहीं सातवें बोर्ड पर रूपेश बी रामचंद्र ने पटना के शिवम वर्मा को हराया. आठवें बोर्ड पटना के प्रत्यूष कुमार ने पटना के समीर कुमार को व नवें बोर्ड पर आशुतोष कुमार ने भागलपुर के आनंद शेखर को पराजित किया. पुरस्कार वितरण समारोह में लखीसराय के सभापति अरविंद पासवान, बिहार शरीफ महिला चिकित्सक डॉ किरण कुमारी, जनसुराज अभियान के संयोजक लव आनंद, जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो, जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष अमरजीत प्रजापति उपस्थित थे.

अरविंद पासवान ने अपने वक्तव्य में बताया कि नवंबर में अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता लखीसराय में होगी, जिससे पूरे भारत के साथ-साथ श्रीलंका नेपाल बांग्लादेश के खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे.

प्रतियोगिता के विजय चार खिलाड़ी

रेयान मोहम्मद (पटना)विजय कुमार (पटना)किशन कुमार (बेगूसराय)दिव्यांशु कुमार सिंह (किशनगंज)

शीर्ष विजय खिलाड़ियों की सूची

नाम जिला अंक रकमरेयान मोहम्मद पटना 9 10000विजय कुमार पटना 7 7000किशन कुमार बेगूसराय 7 5000दिव्यांशु कुमार किशनगंज 7 5000मरियम फातिमा मुज्जफरपुर 6.5 3000पीयूष कुमार पटना 6.5 1000तस्बीर आलम पटना 6.5 500प्रशांत कुमार खगड़िया 6.5 500रूपेश रामचंद्र पटना 6.5 500प्रत्युष कुमार पटना 6.5 500

ज्ञात हो कि 24 जून से 28 जून तक चले इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार के 22 जिलों के खिलाड़ियों ने इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में अपने खेल और शौर्य का परिचय दिया. चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें