संत मैरी इंग्लिश स्कूल सूर्यगढ़ा ने टीआर नारायण जमुई को 4-1 से हराया

संत मैरी इंग्लिश स्कूल सूर्यगढ़ा ने टीआर नारायण जमुई को 4-1 से किया पराजित

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:42 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय सूर्यगढ़ा के पब्लिक हाई स्कूल के खेल मैदान में शुक्रवार को नॉकआउट सेल्फ डिफेंस एकेडमी के द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें सूर्यगढ़ा के संत मैरी इंग्लिश स्कूल सूर्यगढ़ा और जमुई के टीआर नारायण स्कूल के बीच मुकाबला हुआ. उक्त मुकाबले में संत मैरी इंग्लिश स्कूल ने टीआर नारायण जमुई को 4-1 से पराजित कर दिया. मौके पर मौजूद चेंबर अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य आज के युवाओं को मैसेज देने के लिए की युवा मोबाइल छोड़ें और आउटडोर गेम पर ध्यान दें. जैसे फुटबॉल, खो-खो, मार्शल आर्ट, क्रिकेट आदि मैच से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. आज का युवा पीढ़ी जो मोबाइल के बिना एक पल नहीं रह सकता है, उन जैसे युवाओं को संदेश देने के लिए यह आयोजन किया गया है.आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता सिरीश कुमार शांडिल्य, मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, राममूर्ति भारद्वाज समाजसेवी, सौरभ कुमार उर्फ मोनू केडिया, राम अवतार मंडल सभी उपस्थित रहे. मौके पर रेफरी अमित सिंह राजपूत, अनुराग कुमार सिंह, नीरज सिंह क्षत्रिय के अलावे संत मैरी इंग्लिश स्कूल सूर्यगढ़ा खिलाड़ी आयुष, आर्यन, आदित्य, युवराज, अंकुश, नीतीश, रिशु, अभय, रीतेश, सौरभ, जयंत, सौरभ, माधव, रोशन, अंकित, रिषभ, राजू, शांभवे, शिवम, गौरव, कुणाल, आदित्य, हर्ष, रोशन, आदर्श, आयुष, टीआर नारायण जमुई खिलाड़ी हिमांशु, सुमित, शिवम, शिवम, अमित, दिलखुश, मुकेश, सत्यम, सन्नी, आयुष, कुंज, प्रतीक सिंह, शुभम्, आदित्य कुमार, अभय कुमार, मुकेश कुमार आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version