भक्ति आंदोलन के प्रसिद्ध संत थे शिरोमणि रविदास: नप सभापति
संत शिरोमणि रविदास भक्ति आंदोलन के अगुआ थे. उन्होंने अपने वचनों, दोहों एवं गीतों से वंचित समाज पर गहरा प्रभाव डाला है.
लखीसराय लोहारपट्टी स्थित सामुदायिक भवन में मनायी गयी संत रविदास की जयंती
लखीसराय. संत शिरोमणि रविदास भक्ति आंदोलन के अगुआ थे. उन्होंने अपने वचनों, दोहों एवं गीतों से वंचित समाज पर गहरा प्रभाव डाला है. उक्त बातें लखीसराय नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान ने कही. वे बुधवार को शहर के पुरानी बाजार लोहरपट्टी स्थित सामुदायिक भवन में अर्जुन दास की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि ने अपने उच्च विचारों से दुनियां भर के उपेक्षितों को जागरूक किया. इससे पहले नप सभापति अरविंद पासवान, पूर्व वार्ड पार्षद डॉ महेश सिन्हा, समाजसेवी पंकज कुमार,पीतांबर दास, लल्लू दास, ललन दास, रवि दास, प्रभु दास, अशोक दास एवं शत्रुधन दास ने संत शिरोमणि रविदास जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस असवर पर संत रविदास के अनुयायियों ने देर रात तक भजन-कीर्तन किया. भक्तजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है