आरोपित जीएनएम के वेतन पर तत्काल प्रभाव से लगा रोक
सदर अस्पताल उपाधीक्षक धमकी मामला
सदर अस्पताल उपाधीक्षक धमकी मामला: प्रतिनिधि, लखीसराय. विगत दिनों मनमाफिक लेबर वार्ड में ड्यूटी नहीं मिलने पर जीएनएम के पुत्र के द्वारा डीएस डॉ राकेश कुमार को धमकी दी गयी थी. मामले में जिलाधिकारी रजनीकांत के द्वारा व सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा के द्वारा आरोपित जीएनएम अंजू कुमारी के खिलाफ कार्रवाई की पहल शुरू कर दी गयी है. सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने आरोपित जीएनएम के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक भी लगा दिया है. इसके साथ ही स्पष्टीकरण जारी कर आरोपी को सशरीर कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने का निर्देश दिया है. धमकी के आरोपी पुत्र व सहयोगी के सीसीटीवी फुटेज उपलब्धता के बारे में पूछे गये सवाल पर एसपी पंकज कुमार ने लिखित शिकायत मिलने पर जांच के आधार पर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह चुके हैं. ज्ञात हो कि सदर अस्पताल के डीएस सह शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ राकेश कुमार को 15 माह के अंतराल में ड्यूटी को लेकर तीन बार आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से तैनात सुरक्षा कर्मी के अलावे चिकित्सक व जीएनएम द्वारा धमकी दी जा चुकी है. तीनों ही मामले में डीएस ने लिखित रूप से शिकायत के साथ सुरक्षा को लेकर अपने पद से इस्तीफा की पेशकश कर चुके हैं. हालांकि, हर बार तत्कालीन डीएम व सीएस के आश्वासन के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा का निर्णय वापस लिया है. इधर, सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि आरोपित जीएनएम के द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी जो अन्य स्वास्थ्य कर्मी के लिए सबक होगा.