बालू माफिया पर हर हाल में लगे अंकुश: एसपी

न्यू पुलिस लाइन के सभागार में मंगलवार को एसपी पंकज कुमार की अध्यक्षता में क्राइम कंट्रोल को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:29 PM

लखीसराय. न्यू पुलिस लाइन के सभागार में मंगलवार को एसपी पंकज कुमार की अध्यक्षता में क्राइम कंट्रोल को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में क्राइम कंट्रोल को लेकर वारंटी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी पर जोर दिया गया. सभी थानाध्यक्ष को कहा गया कि गिरफ्तारी की संख्या को बढ़ाना चाहिए. बैठक में कहा गया कि पुलिस की सख्ती के बाद बालू माफिया अपना रूट चेंज किया है. बालू माफिया के खिलाफ अभियान चलाते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय. बैठक में कहा गया कि बालू माफिया चानन, पीरी बाजार, कजरा होकर बालू ढुलाई का अपना रास्ता बनाया है. पुलिस इसके खिलाफ अभियान चलाकर अवैध स्थान पर रोक लगाये. बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विशेष चौकसी का निर्देश दिया गया है. बालू के अलावे बैठक में अवैध शराब पर नकेल कसने को लेकर भी विशेष दिशा निर्देश दिया गया. सभी थानाध्यक्ष को कहा गया कि यह सभी अपने-अपने थाना में उत्पाद विभाग की पुलिस के साथ मिलकर ड्रोन के माध्यम से अभियान चलाकर लोगों का शराब तस्करों व शराबियों की धरपकड़ शुरू करें. बैठक में कहा गया कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना में गश्ती बढ़ा दें. बैठक में एएसपी अभियान मोतीलाल, एसडीपीओ शिवम कुमार एवं सभी सर्किल इंस्पेक्टर के अलावा सभी थानाध्यक्ष भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version