सफाई कर्मियों ने डीएम से मदद की लगायी गुहार

जिला समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने डीएम मिथिलेश मिश्र से भेटकर सफाई एजेंसी पर पीएफ में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए इसमें सुधार के साथ-साथ वेतन वृद्धि की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 9:21 PM

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने डीएम मिथिलेश मिश्र से भेटकर सफाई एजेंसी पर पीएफ में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए इसमें सुधार के साथ-साथ वेतन वृद्धि की मांग की. इससे संबंधित मिथुन कुमार, सोनू कुमार, सुभाष कुमार के हस्ताक्षर युक्त एक मांग पत्र डीएम को सौंपा. मजदूरों ने कहा कि वर्तमान में एनजीओ 425 रुपये के दर से वेतन भुगतान कर रहा था. जिसमें 25 रुपये पीएफ के नाम पर कटता था और 400 का वेतन भुगतान करता था लेकिन सितंबर से बिना कोई सूचना दिये हमलोगों के वेतन से 12. 5 प्रतिशत पीएफ काट लिया गया. इतने वेतन से हमलोगों को सही से भोजन भी नहीं जुट पाता है. इसलिये हम सभी सफाई मजदूरों को मजदूरी में वृद्धि की जाये. मजदूरी में वृद्धि होने पर हम लोग पीएफ कटाने को लेकर भी तैयार हैं. डीएम ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करने का आश्वासन दिया है. इधर, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत सफाई कर्मी का मामला संबंधित एनजीओ का है. इसमें नगर परिषद का कोई हस्तक्षेप नहीं है. अगर शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है तो इसके लिए संबंधित एनजीओ को नोटिस दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version