लखीसराय. शहर के विद्यापीठ चौक स्थित इंग्लिश मोहल्ला के वार्ड नंबर चार में नाले की सफाई मुहल्ले के युवक ही कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस मोहल्ले में साफ-सफाई कर्मी नहीं के बराबर पहुंचते हैं. वार्ड नंबर चार के मुख्य सड़क एवं विद्यापीठ चौक के मुख्य चौराहे को प्रतिदिन साफ-सफाई कर छोड़ दिया जाता है, लेकिन साफ-सफाई कर्मी मोहल्ले के अंदर नहीं प्रवेश करते हैं. मोहल्ला वासी पिंटू कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार समेत अन्य युवकों ने बताया कि इस मोहल्ले में साफ सफाई कर्मी नहीं पहुंचते हैं. युवाओं का कहना है कि नाले से बदबू उठने लगा है. तब कुछ युवकों ने स्वयं नाले की सफाई की. साफ-सफाई के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. इधर, प्रभारी सफाई पर्यवेक्षक जितेंद्र राउत का कहना प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई के लिए तीन से चार सफाई कर्मी को भेजा जाता है. इसके लिए वार्ड पार्षद को भी कहा गया है कि वे अपने तरीके से भी सफाई कर्मियों से साफ-सफाई करवा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है