स्वतंत्रता दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा वितरण

स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में स्वतंत्रता दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा वितरण सह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 10:31 PM

लखीसराय. जिला मुख्यालय सदर अस्पताल स्थित स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में स्वतंत्रता दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा वितरण सह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. लाइब्रेरी संचालक के अनुसार यह कार्यक्रम पिछले दो वर्ष से आयोजित हो रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य समाज से यह अनुरोध करना हैं कि हमारा देश तो 78 वर्ष पूर्व ही अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हो चुका था. परंतु हमारा पर्यावरण जो वर्षों से प्रदूषण का गुलाम है उससे आजादी हमें पौधारोपण की सहायता से ही मिल सकती है. इसकी पहल अन्य लोगों ने भी की है हमारा भी प्रयास है कि इस पौधा वितरण व पौधारोपण के कार्य से पर्यावरण को प्रदूषण की गुलामी से आजादी दिलायी जाय. इस मुहिम से जुड़ने के लिए हमारी संस्था से जुड़े और जुड़ने के लिए बस इतना करना होगा कि हमारे द्वारा दिये गये पौधा को अपनी जमीन पर लगायें तथा उसका संरक्षण करें या फिर हमारे द्वारा आपके परिसर में पौधा लगाया जायेगा. उसके उपरांत आप उसका संरक्षण करें. ‘पौधारोपण करें स्वीकार, प्रदूषण का करे संहार’ का कार्यक्रम के दौरान नारा दिया गया. कार्यक्रम के दौरान लाइब्रेरी में मौजूद छात्र-छात्राओं के अलावा मुख्य सड़क पर गुजरने वाले आम लोगों के बीच पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधा वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version