15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर किया गया पौधारोपण

केआरके उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार की सुबह डीएम मिथिलेश मिश्र की देखरेख मे एक पेड़ बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण का कार्य किया गया.

लखीसराय. शहर की हृदय स्थली के रूप में चिन्हित नया बाजार का केआरके उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार की सुबह डीएम मिथिलेश मिश्र की देखरेख मे एक पेड़ बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण का कार्य किया गया. खेल संस्कृति को बढ़ावा देने, शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर पौधारोपण के उपरांत शहर के रेलवे पुल के नीचे जलजमाव की समस्या से ग्रसित रहने वाला मुख्य सड़क से समस्या दूर करने को लेकर अभियान चलाया गया. जिसमें सफाई कर्मियों के अलावा अग्निशमन विभाग का अग्निशामक दस्ता ने प्रमुख भूमिका निभायी. अग्निशमन के बड़ी वाहन से नोजल युक्त पाइप से पानी की तेज रफ्तार को सड़क पर डालकर साफ-सफाई करने के साथ-साथ काफी संकीर्ण जल निकासी के रास्ता का भी सफाई करने का कार्य किया गया. इस दौरान रेलवे पुल के आसपास फुटपाथ की जर्जर स्थिति के मरम्मति को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिशा निर्देशित भी किया गया. जाम एवं जलजमाव की समस्या को लेकर चिन्हित रेलवे पुल के नीचे मुख्य सड़क की स्थिति दुरुस्त करने को लेकर डीएम द्वारा लगातार प्रयास जारी है. जिसका अब शहर में भी चर्चा जोर पकड़ रही है. यहां से पूर्व में ही ई-रिक्शा के ठहराव को हटा दिया गया है. जबकि नाले की सफाई से जल जमाव की समस्या भी सुधरने के आसार बन गये हैं. इन कार्यों में सहयोग दे रहे अग्निशमन दस्ता, आरपीएफ के पुलिसकर्मी, नगर परिषद के सफाई कर्मियों को डीएम द्वारा गुलदस्ता एवं फूल देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान डीटीओ मुकुल पंकज मणि, नगर परिषद लखीसराय के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, स्थानीय वार्ड पार्षद गौतम कुमार, प्रतिभा मिश्रा, विद्यालय संचालक रंजन कुमार, अमरजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें