लखीसराय. प्रभात खबर सामाजिक सरोकार से लगातार जुड़ा रहा है. इसी क्रम में प्रभात खबर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ‘नया पौधा-नया जीवन’ अभियान की शुरुआत की है. जिसका शुभारंभ रविवार को जिला मुख्यालय स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल प्रांगण में एसडीओ चंदन कुमार एवं वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार के द्वारा पौधारोपण कर किया गया. इस दौरान एसडीओ चंदन कुमार ने कहा कि प्रभात खबर की यह एक सराहनीय पहल है. इस तरह का आयोजन हमेशा होना चाहिये और यह वर्तमान समय की जरूरत भी है. उन्होंने लोगों से चाहे जन्मदिन हो या वैवाहिक वर्षगांठ हो या फिर किसी संस्थान का स्थापना दिवस हो. उस मौके पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिये और उसे अपनी याद में बनाये रखने के लिए उसे संरक्षित कर वृक्ष का रूप दिया जाना चाहिये. जिससे वह उनके जेहन में हमेशा जागृत रहे. उन्होंने कहा वर्तमान समय में जो क्लाइमेट चेंज हुआ है. उसे देखते हुए भी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधा लगाने से नहीं बल्कि उसे संरक्षित कर पेड़ बनाने का भी काम करना चाहिये ताकि वह पर्यावरण संतुलन में सहभागी बन सके. वहीं वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार ने कहा कि प्रभात खबर ने पौधारोपण के लिए स्कूल परिसर का चयन कर एक सराहनीय कार्य किया है. जिससे स्कूली बच्चे भी मोटिवेट होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की मांग है पौधरोपण. उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति को इस दिशा में आगे आने की जरूरत है तभी पर्यावरण संतुलन को बरकरार रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि सभी संस्थानों को अपने कार्यक्रमों में पौधारोपण का कार्य किया जाना चाहिये. जिससे लोगों को इस दिशा में प्रोत्साहन मिल सके और पर्यावरण भी सही हो सके. मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल नीरज कुमार, रिलेशनशिप मैनेजर पवन कुमार, शिक्षक मनीष कुमार, नेहा कुमारी, श्रुति राज, संजना सिन्हा, सोनी कुमारी, खुशी कुमारी, पिंकी कुमारी आदि ने भी विद्यालय परिसर में एक-एक पौधा लगाया और प्रभात खबर के अभियान को सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है