15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

””नया पौधा, नया जीवन”” अभियान के तहत किया गया पौधरोपण

'नया पौधा, नया जीवन' अभियान के तहत रविवार को कजरा 32 वीं वाहिनी नरोत्तमपुर कजरा एसएसबी कैंप अंतर्गत दर्जनों पौधे लगाये गये.

लखीसराय. प्रभात खबर का पौधरोपण कार्यक्रम लगातार जारी है. इसी क्रम में प्रभात खबर के ””नया पौधा, नया जीवन”” अभियान के तहत रविवार को कजरा 32 वीं वाहिनी नरोत्तमपुर कजरा एसएसबी कैंप अंतर्गत दर्जनों पौधे लगाये गये. इस मौके पर एएसपी अभियान मोतीलाल, एसएसबी सहायक कमांडेंट सुशांत सिंह, सूर्यगढ़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजूल मनोहर मंधूप, कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, पीजीटी शिक्षिका व समाजिक कार्यकर्ता प्रिया कुंवर, फिजिकल इंस्टेक्टर अंकित स्नेही के अलावे दर्जनों फुटबॉल खिलाड़ी व एसएसबी के जवान व अन्य लोग शामिल थे. सभी लोगों ने प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे ‘नया पौधा नया जीवन’ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कामों को करने में प्रभात खबर हमेशा आगे रहा है. पर्यावरण सुरक्षा को लेकर अखबार का यह मुहिम प्रशंसनीय है. हर व्यक्ति को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे अधिक से अधिक पौधरोपण करें, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके. यदि पृथ्वी पर जल संकट गहराता रहा तो मानव सहित सभी जीव जंतु खतरे में पड़ जायेंगे. इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है.

प्रभात खबर का यह काफी सराहनीय पहल है. प्राकृतिक वातावरण को बचाये रखने के लिए पौधरोपण अवश्य करना चाहिए. समय रहते पौधरोपण करें ताकि शुद्ध वातावरण के साथ साथ जल व वायु संकट से बचाव होगा. हमें पौधों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी. जिससे प्राकृतिक संतुलन बना रहे.

मोती लाल, एएसपी अभियान

पेड़-पौधा हमारे पृथ्वी का आभूषण है. बिना पेड़ पौधा हमारा जीवन भी संकट में होगा इसलिए आप सभी से अनुरोध है हर लोग पौधा रोपण जरूर से जरूर करें. ताकि प्राकृतिक हमेशा अपने रंग में दिखे. प्रभात खबर ने नया पौधा नया जीवन अभियान चलाकर निश्चित ही सराहनीय कार्य किया है.

मंजूल मनोहर मधुप, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सूर्यगढ़ा

मानव जीवन के लिए पेड़-पौधा बहुत जरूरी है. इसके बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं कर सकते. प्रभात खबर का यह पहल काफी सराहनीय है. इससे लोगों को सीख लेनी चाहिए और पौधरोपण करना चाहिए.

सुशांत सिंह, सहायक कमांडेंट, एसएसबी

पौधा लगाने से हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहता है. पेड़ पौधे होगे तभी जीवन बचेगा हम सभी सुरक्षित रहेगें. जो पौधरोपण किया जा रहा है. इसकी देख-रेख करना हमारा कर्तव्य है. जिसका हम सब को मिलकर निर्वहन करना होगा. प्रभात खबर का यह पहल काफी सराहनीय है.

अंकित स्नेही, फिजिकल इंस्टेक्टर, एसएसबी

प्रदूषित पर्यावरण को बचाने का एकमात्र उपाय है पौधरोपण. हमें वृक्षों की कटाई को रोकना व नये पौधे का रोपण करना अति आवश्यक है. इन सब के बिना हमारा जीवन अस्त व्यस्त हो सकता है. प्रभात खबर का यह पहल बेहतर है, इससे लोगों में जागरूकता आयेगी.

राजेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष, कजरा

प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम की सराहना जितनी भी की जाय कम है. पेड़ हमें जीवन के साथ साथ फल भी देती है. पर्यावरण को बचाने के लिए हम लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करना आवश्यक है. पेड़ पौधो से ही पर्यावरण बच सकता है.

प्रिया कुंवर, पीजीटी शिक्षिका व सामाजिक कार्यकर्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें