20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के विभिन्न संस्थानों में सरस्वती पूजा का किया गया आयोजन

छात्रों ने अपने घरों के अलावा मोहल्लों में भी माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की

हलसी प्रखंड के बाबा राजाराम कॉलेज में मनायी गयी सरस्वती पूजा

प्रतिनिधि, लखीसराय. जिले के विभिन्न जगहों पर सोमवार से सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी. जहां मंगलवार को भी पूजन किया गया. जिसे के हलसी प्रखंड स्थित केडी नगर मतासी स्थित बाबा राजाराजा राम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सरस्वती पूजा के अवसर पर भक्ति भाव से पूजनोत्सव मनाया गया. जिसमें शिक्षक एवं विद्यार्थी मिलकर अपनी मेहनत से मां की प्रतिमा एवं पंडाल की सजावट की. साथ ही आचार्य कन्हैया मिश्र के मंत्रोच्चार के साथ माता के चरणों में पुष्प, दीप एवं प्रसाद अर्पित कर मां का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर बच्चों का उत्साह सभी के मनोबल को उच्चतम शिखर पर ले जा रहा था. मौके पर छात्रों के द्वारा सरस्वती वंदना, आरती, प्रार्थना आदि का भी उच्चारण किया गया.

पीरीबाजार प्रतिनिधि के अनुसार

क्षेत्र और आसपास के इलाकों में सोमवार व मंगलवार को सरस्वती पूजा श्रद्धा और भक्ति के माहौल में मनायी जा रही है. बता दें कि माघ शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि को विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा की जाती है. जिसे लेकर क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में माता सरस्वती की पूजा की गयी. साथ ही कई छात्रों ने अपने घरों के अलावा मोहल्लों में भी माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की. वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. खासकर स्कूली बच्चों में सरस्वती पूजा को लेकर खासा उल्लास देखा गया जगह-जगह लोगों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की गयी. वहीं क्षेत्र के घोघी में हंस वाहिनी क्लब में छात्र-छात्राओं के द्वारा मां सरस्वती के पंडाल को श्री केदारनाथ के तर्ज पर बनाया गया है. हालांकि साल 2024 में वृंदावन चंद्रोदय मंदिर का रूप दिया गया था. लगातार यहां का पंडाल अपने आप में एक अद्भुत खूबसूरती को बिखेरता है. वहीं पूजा समिति के सदस्य राजीव, रूपेश, रंजीत, चिंटू, अमित, बंटी एवं उनके द्वारा सहयोग से कार्य किया गया है.

———————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें