20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उरैन गांव के सौरभ ने दारोगा बन गांव का नाम किया रोशन

बिहार दारोगा परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही उरैन पंचायत अंतर्गत उरैन गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी.

सूर्यगढ़ा. बिहार दारोगा परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही उरैन पंचायत अंतर्गत उरैन गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी. कजरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित उरैन पंचायत अंतर्गत उरैन गांव निवासी रामाश्रय सिंह और माता अंजू देवी का पुत्र सौरभ कुमार ने दूसरे प्रयास में दरोगा परीक्षा में सफलता अर्जित कर गांव व समाज का नाम रौशन किया है. सफलता का सारा पूरा श्रेय माता पिता के साथ गुरु और परिवार के सदस्यों को दी है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में इतिहास विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद दरोगा परीक्षा की तैयारी करने लगे यह उनका दूसरा प्रयास है. सौरभ कुमार के सफलता की खबर जैसे ही गांव में आयी गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी. सौरभ के चाचा रामायण सिंह राजपूत ने बताया कि सौरभ शुरू से ही मेघावी रहा है. उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा से मैट्रिक, इंटर और बीए की पढ़ाई केएसएस कॉलेज लखीसराय से पूरी करने के बाद वे बीपीएससी की तैयारी के लिए पटना चला गया. उसके इस सफलता पर उरैन गांव के पैक्स अध्यक्ष सह अधिवक्ता सुबोध महतो, मृत्युंजय सिंह, विनय सिंह, श्रीनिवास सिंह, बलराम सिंह, उप सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह आदि ने शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें