बीपीएससी में सौरभ को मिला 341वां रैंक

बने श्रम प्रवर्तन अधिकारी

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:18 PM
an image

लखीसराय. शहर के नया बाजार पचना रोड निवासी सौरभ कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में (बीपीएससी) सफलता हासिल की. पहले प्रयास में 341वां रैंक प्राप्त कर वे श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बन गये. सौरभ कुमार वार्ड नंबर 16 निवासी फुटपाथ दुकानदार उत्तम मंडल के पुत्र और वार्ड पार्षद गौतम कुमार के भतीजे हैं. केआरके हाई स्कूल लखीसराय से सौरभ कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा पास की. वर्तमान में पटना हाईकोर्ट में वे अनुवादक पद पर कार्यरत हैं. सौरभ के पिता उत्तम मंडल ने बताया कि उसकी सफलता का श्रेय वार्ड पार्षद भाई गौतम कुमार को जाता है. सौरभ कुमार के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बनने पर मुंगेर-जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, नगर परिषद चेयरमेन अरविंद पासवान, डीएलपी एंड क्लब के सचिव मनोज कुमार शर्मा, प्रेम मंडल, अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, समरेश कुमार उर्फ अप्पू, राकेश कुमार, चिकित्सक संजय कुमार, जितेंद राउत, कृष्णा चौधरी, कृष्णदेव प्रसाद, राजेश कुमार, संत माइकल्स स्कूल के निदेशक सुनील शर्मा समेत शहर के बुद्धिजीवियों ने खुशी जाहिर करते हुए सौरभ और उनके परिजनों को इस सफलता के लिए बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version