बाबा राजाराम कॉलेज में हुई स्कॉलरशिप परीक्षा
बाबा राजाराम कॉलेज में हुई स्कॉलरशिप परीक्षा
लखीसराय. जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत बल्लोपुर पंचायत के केडी नगर मतासी में स्थित बाबा राजाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सत्र 2024 के नामांकन के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न कोर्सों के लिए 800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. मौके पर कॉलेज के निदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि उनके यहां संचालित कोर्सों में प्रवेश के लिए 800 से अधिक बच्चों ने आवेदन दिया था. जिनका सोमवार को स्कॉलरशिप परीक्षा लिया गया. उन्होंने कहा कि उनके यहां एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बीएससी नर्सिंग सहित बी फार्मा, डी फार्मा कोर्स के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा ली गयी. उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनके पढ़ाई स्तर को सुधारने के लिए विद्यालय स्तर पर ऐसी परीक्षा ली जानी चाहिये. उन्होंने कहा स्कॉलरशिप परीक्षा के सफल आयोजन में उनके कॉलेज के शिक्षणकर्मी के साथ साथ प्रबंधन समिति का भी अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है