स्कूल प्रबंधन ने भारत मां व सैनिकों के शौर्य को किया नमन

लाल इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने भारत मां की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारतीय सैनिकों के शौर्य, जज्बा व वीरता को नमन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 6:54 PM
an image

विजय दिवस पर लाल इंटरनेशनल स्कूल के कैडेट ने किया शौर्य प्रदर्शन

लखीसराय. विजय दिवस के अवसर पर सोमवार को लाल इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने भारत मां की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारतीय सैनिकों के शौर्य, जज्बा व वीरता को नमन किया. स्कूल के कैडेट्स बच्चों ने सेना की वर्दी पहन कर हाथ में राष्ट्रीय तिरंगा लिए फ्लैग मार्च प्रदर्शन किया. बच्चों की सैन्य टुकड़ियों ने 1971 के युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों के शौर्य वीरता के आगे पाकिस्तानी सेनाओं को सरेंडर कराये जाने की घटना भी प्रदर्शित किया. भारतीय सैनिकों के शौर्य-वीरता की वजह से ही 16 दिसंबर 1971 में बंगलादेश को स्वतंत्र देश के रूप में आजादी मिली थी. डायरेक्टर मुकेश कुमार विजय दिवस पर संबोधन में कहा कि उस समय भारत-पाकिस्तान के बीच 13 दिन का युद्ध चला था, वह ऐतिहासिक जीत की खुशी आज भी हर भारत वासियों के मन को जोश और उमंग से भर देती है. उन्होंने कहा कि भारत के ऐतिहासिक विजय के नायक रहे भारतीय सेनाओं के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को नमन करता हूं. भारत माता और उनके वीर बलिदानी सैनिकों के तस्वीर पर पुष्पांजलि करने वालों में छात्र किशन कुमार, अंकित कुमार, विवेक कुमार, कृष्णा पांडेय, सुमित कुमार, विशाल कुमार, रौशन कुमार एवं छात्रा सलोनी कुमारी,सिमरन कुमारी एवं सुहानी कुमारी शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version