23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षु शिक्षकों का विद्यालय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

जिला मुख्यालय बाइपास में स्थित महात्मा गांधी बीएड कॉलेज के सत्र 2023-25 द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक व छात्राध्यापिका का विद्यालय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ.

लखीसराय. जिला मुख्यालय बाइपास में स्थित महात्मा गांधी बीएड कॉलेज के सत्र 2023-25 द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक व छात्राध्यापिका का विद्यालय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ. यह प्रशिक्षण 17 मार्च 25 तक चलेगा. बीएड कॉलेज के सहायक प्राध्यापक सह पर्यवेक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अभ्यास शिक्षण विभिन्न विद्यालय में रखा गया है. जिसमें केआरके उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय, महिला विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, महिला विद्यामंदिर मध्य विद्यालय, पुरानी बाजार उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं पुरानी बाजार मध्य विद्यालय आदि शामिल है. कुल 38 पुरुष, 62 महिला प्रशिक्षण सत्र में भाग लेंगे. सोमवार को पुरानी बाजार उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण के दौरान पर्यवेक्षक सिंह ने बताया कि स्कूल इंटर्नशिप कार्यक्रम अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम का यह महत्वपूर्ण आयाम है, जो विद्यालय और शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों के मध्य निकटता लाने के लिए सेतु का कार्य करता है. यह कार्यक्रम प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कक्षाओं में अर्जित किये गये सैद्धांतिक ज्ञान को व्यवहारिक रूप में प्रयोग करने के अवसर प्रदान करता है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल इंटर्नशिप की रूपरेखा तीन चरणों में विभक्त है. प्रथम चरण सूक्ष्म शिक्षण दूसरा चरण शिक्षण अभ्यास एवं तीसरा चरण क्षेत्र से जुड़ाव है. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार गुप्ता, सभी शिक्षक व शिक्षिका साथ-साथ सभी प्रशिक्षणार्थी, सुशांत कुमार, मयंक कुमार, प्रणव, पियुष, दयानिधि कुमार, विपुल कुमार, दिवाकर कुमार, रौशन कुमार, सुरज कुमार, अरमान अंसारी, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें