इंटर टेस्ट परीक्षा के साथ खुलेगा विद्यालय

मंगलवार छठ के नहाय खाय तक विद्यालय संचालन के बाद छुट्टी घोषित कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 8:34 PM
an image

लखीसराय. मंगलवार छठ के नहाय खाय तक विद्यालय संचालन के बाद छुट्टी घोषित कर दी गयी है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी छठ को लेकर नौ नवंबर तक छुट्टी के बाद 10 नवंबर को रविवार होने के कारण अब विद्यालय 11 नवंबर को खुलेगा. जबकि 11 नवंबर से ही इंटरस्तरीय विद्यालयों में सेंटअप विद्यार्थियों के लिए टेस्ट परीक्षा का आयोजन शुरू हो जायेगा. इस वर्ष प्लस टू विद्यालय में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले 19 हजार 573 छात्र-छात्रा इस जांच परीक्षा में शामिल होगा. त्यौहार एवं छुट्टी को लेकर सभी संबंधित विद्यालयों को टेस्ट परीक्षा के सामग्री का वितरण कर दिया गया है. डीइओ यदुवंश राम के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विज्ञान विषय में 14770, कला विषय में 4 हजार 673 व वाणिज्य विषय में 130 छात्र-छात्राएं टेस्ट परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version