सितंबर में 10 दिन स्कूल बंद, तीज को लेकर दो दिन रहेगा बंद
राज्य सरकार से मंजूरी प्राप्त कर शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टी की नयी व्यवस्था लागू की है.
लखीसराय. राज्य सरकार से मंजूरी प्राप्त कर शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टी की नयी व्यवस्था लागू की है. इसके तहत अगस्त से नवंबर तक छह अतिरिक्त छुट्टियों को शामिल किया गया है. इनमें 19 अगस्त को रक्षा बंधन के लिए एक दिन की छुट्टी भी शामिल थी. जबकि आगे अब छह और सात सितंबर को तीज के कारण दो दिन, 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी, 25 सितंबर को जिउतिया और 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरु नानक जयंती के अवसर पर स्कूलों में छुट्टी की नयी व्यवस्था की गयी है. शिक्षा विभाग द्वारा अगस्त में ही यह आदेश जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य अवकाश पूर्ववत ही रहेगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक बैद्यनाथ यादव की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है. शिक्षा विभाग का यह आदेश सामान्य एवं उर्दू विद्यालयों के प्रारंभिक, मध्य एवं माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूलों में लागू होगा. शिक्षा विभाग ने पूर्व की अवकाश सूची में संशोधन आदेश जारी कर पांच अवसरों के लिए अवकाश घोषित किये हैं. इसमें एक-एक अवकाश अगस्त और नवंबर महीने के हैं. जबकि चार अवकाश सितंबर महीने के हैं. इस तरह तीस दिन के सितंबर माह मे शिक्षण संस्थान 20 दिन ही अब खुले रहेंगे. सितंबर माह में 10 दिन विद्यालय बंद रहेगा. सितंबर माह में पांच रविवार होने के साथ-साथ दो दिन तीज का अवकाश, 16 को ईद-उल-फितर एवं 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी, 25 सितंबर को जिउतिया को लेकर विद्यालय बंद रहेंगे. जबकि रविवार एवं छुट्टी को लेकर सितंबर माह के छह, सात एवं आठ तारीख के आलावा 15, 16 और 17 सितंबर को लगातार विद्यालय बंद रहेंगे. तीज एवं जिउतिया पर्व को लेकर अवकाश की नयी व्यवस्था का खासकर महिला शिक्षकों को काफी राहत प्रदान करने वाला साबित होगा. छह और सात सितंबर को तीज का अवकाश घोषित किया गया है. जबकि 8 सितंबर को रविवार का भी फायदा मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है