दीक्षा संस्कार के साथ स्काउट और गाइड का शिविर हुआ शुभारंभ

दीक्षा संस्कार के साथ कक्षा छह से लेकर आठवीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 6:20 PM

संत मैरी इंग्लिश स्कूल सूर्यगढ़ा में पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का किया गया है आयोजन

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर गौरीशंकर संपर्क पथ के किनारे स्थित संत मैरी इंग्लिश स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर प्रारंभ हुआ. जिसके प्रथम दिन दीक्षा संस्कार के साथ प्रवेश, प्रथम व द्वितीय सोपान किया गया. इस संबंध में डीओसी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इससे पूर्व पहले लखीसराय जिला के प्राइवेट स्कूलों में स्काउट-गाइड के कैंप शिथिलता से चल रही थी. इस प्रशिक्षण शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए ध्यान को आकर्षित करने के लिए लखीसराय डीएम मिथिलेश मिश्र ने एक पत्र जारी किया है. ताकि लखीसराय जिला के प्रत्येक सरकारी सहित प्राइवेट स्कूलों में स्काउट-गाइड के प्रशिक्षण शिविर सुचारू रूप से चल सके. वहीं विद्यालय प्रिंसिपल टीजो थॉमस ने बताया कि डीएम के आदेशानुसार तथा भारत स्काउट-गाइड के वरीय पदाधिकारी जिला संगठन आयुक्त स्काउट मृत्युंजय कुमार एवं गाइड डीओसी वंदना कुमारी के निर्देशानुसार लखीसराय जिला में पहली बार प्राइवेट स्कूल में प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का आयोजन उनके विद्यालय में रखा गया है. जिसका उद्घाटन विगत 16 जनवरी को जिले के वरीय पदाधिकारी के हाथों किया जाना था, परंतु बढ़ते ठंड को मद्देनजर नजर से मंगलवार से प्रारंभ किया गया है. जिसमें दीक्षा संस्कार के साथ कक्षा छह से लेकर आठवीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत उनके विद्यालय के सम्मानित शिक्षक डॉ विजय विनीत के स्वागत भाषण किया गया. शिविर की शिविर प्रधान अमृता सिंह के कुशल नेतृत्व में सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे अनुराग आनंद ने बच्चों के बीच पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के दौरान पहले दिन टोली पद्धति की जानकारी देते हुए बच्चों को अनुशासन का परिचय दिया गया. वहीं प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट और गाइड मन वचन और कर्म से शुद्ध होता है. वह सेवाभावी परोपकारी और हृदय से भलाई के कार्य करने वाले भी कहे जाते हैं. यही स्काउट और गाइड देश भक्ति में प्रेरित होकर अपने कर्तव्य को निभाते हैं. इसलिए स्काउट गाइड के प्रशिक्षण अवश्य रूप को करना ही चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version