22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीक्षा संस्कार के साथ स्काउट गाइड शिविर का हुआ शुभारंभ

सात दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर के प्रथम दिन दिक्षा संस्कार के साथ प्रवेश, प्रथम व द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया.

लखीसराय. प्रखंड के चंदनपुरा पंचायत स्थित श्री गोविंद उच्च विद्यालय मानो में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर के प्रथम दिन दिक्षा संस्कार के साथ प्रवेश, प्रथम व द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे स्काउट अनुराग आनंद के द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के दौरान पहले दिन टोली पद्धति की जानकारी देते हुए बच्चों को अनुशासन का परिचय दिया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका शैल बाला नाग ने बच्चों के बीच संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट और गाइड मन क्रम वचन से शुद्ध होते हैं. वह सेवाभावी परोपकारी और हृदय से भलाई के कार्य करने वाले कहे जाते हैं. यही स्काउट और गाइड देश भक्ति में प्रेरित होकर अपने कर्तव्य को निभाते हैं. इसलिए स्काउट गाइड के प्रशिक्षण अवश्य रूप को करना ही चाहिए. अनुराग आनंद ने संबोधन में कहा स्काउटिंग गाइडिंग में टोली की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. स्काउटिंग की यही विशेषता इन्हें अन्य संगठनों से पृथक स्वरूप प्रदान करती है. टोली पद्धति स्काउट और गाइड में चारित्रिक विकास, नेतृत्व, आत्मनिर्भरता, सहयोग एवं उत्तरदायित्व की भावना पैदा करती है. बच्चों को प्रतिदिन कम से कम एक भलाई का कार्य करने से समृद्ध, समाज देश के प्रति आत्मीयता जागृत होती है. मौके पर उपस्थित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है. सुशांत कुमार, छाया रानी, रंजना कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सरिता कुमारी, अमरेंद्र कुमार, राजीव रंजन कुमार, चंदन कुमार, कन्हैया कुमार, प्रदीप कुमार, मुकुल कुमार, सूरज कुमार, अमित कुमार, धनंजय कुमार, अरविंद कुमार, राजकमल कुमार, सुप्रिया कुमारी, रूबी कुमारी, प्रगति कुमारी इत्यादि लोगों शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel