सामाजिक योद्धा बनकर दूसरों की मदद करें स्काउट-गाइड: रविशंकर

संत मेरी इंग्लिश स्कूल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह परिक्षण शिविर के समापन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 6:16 PM

संत मेरी इंग्लिश स्कूल सूर्यगढ़ा में स्काउट-गाइड के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

सूर्यगढा़. सोमवार को भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में लखीसराय डीएम मिथिलेश मिश्रा के आदेशानुसार लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत गौरी शंकर रोड स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह परिक्षण शिविर के समापन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. डीएम के आदेश पर लखीसराय जिला में पहली बार किसी प्राइवेट स्कूल में स्काउट एंड गाइड का कैंप आयोजन किया गया. संत मेरी इंग्लिश स्कूल सूर्यगढ़ा में आयोजित इस कैंप के समापन के के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा रामविलास पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए. सोमवार को बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड के प्रवेश व प्रथम सोपान का प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रवि शंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह के अलावा विद्यालय के प्राचार्य टिजो थॉमस, शिक्षक डॉ विजय विनीत, शिविर प्रधान अमृता सिंह एवं सहयोगी अनुराग आनंद आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विद्यालय के प्राचार्य टिजो थॉमस ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया. शिविर के सहयोगी कुशल प्रशिक्षक कब मास्टर अनुराग आनंद ने मुख्य अतिथि रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह के गले में स्काउट स्कार्फ बांधा. शिक्षक डॉ विजय विनीत ने स्वागत भाषण से अतिथियों का स्वागत किया. प्रियांशी कुमारी ने अपने टीम के साथ स्वागत गान से स्वागत किया. मौके पर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि स्काउट-गाइड के इस प्रशिक्षण से आपकी निर्भरता बढ़ती है और मनोबल भी बढ़ता है. उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफल नागरिक बनने के लिए स्काउट-गाइड जैसे विश्व स्तरीय संगठन में जुड़कर आप अपने परिवार समाज और देश के बाल सेना के रूप में कार्य करेंगे. आप लोगों के रिर्जव सेना कहलायेंगे जो कि देश के युवाओं को अनुशासित बनाने में सहायता करता है. इसलिए सभी अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चे को स्काउट-गाइड जैसे संगठन में जुड़कर देश और समाज हित के लिए कार्य करें. कार्यक्रम में पांच दिवसीय शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्काउट-गाइड को मुख्य अतिथि के हाथों मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. क्रार्यक्रम की समापन विद्यालय के प्राचार्य टिजो थॉमस ने धन्यवाद ज्ञापन से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version