Lakhisarai news : अधिकार व कर्तव्य का बोध कराता है स्काउट गाइड

प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में स्काउट एंड गाइड के पांच दिवसीय शिविर का समापन

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 10:10 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड के प्रवेश, प्रथम व द्वितीय सोपान का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का समापन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कुछ दिन पूर्व लखीसराय जिला के जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार शिविर प्रधान अमृता सिंह और सहयोगी अनुराग आनंद के देखरेख में 21 से 25 मई तक पांच दिवसीय शिविर किया गया था. इसका सोमवार एक जुलाई को समापन कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया. बता दें कि विगत कुछ दिन पहले इस कैंप को बढ़ती गर्मी को देखते हुए और परीक्षा को मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था. इसका समापन सह सम्मान समारोह सोमवार को विधिवत किया गया. मुख्य अतिथि नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 से वार्ड पार्षद अभिषेक आनंद ने कहा कि देश सेवा, समाजसेवा, मानव सेवा एवं व्यक्ति सेवा का भाव एक स्काउट की मूल पूंजी है. इसके बल पर वे सभी ओर से सराहना के पात्र बन सकेंगे. प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने कहा कि स्काउट गाइड शिक्षा प्राप्त करने पर बच्चे शरीर से स्वस्थ मन से जागरूक एवं नैतिक गुणों को अपनाकर जीवन के हर चुनौतियों का मुकाबला करते हैं. शिविर के समापन पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा, दीक्षा संस्कार हुआ. दीप प्रज्वलित कर बच्चों को मुख्य अतिथि के हाथों सीमा कुमारी, अनन्य राज, ईसा कुमारी, आयुषी कुमारी, अपर्णा कुमारी, अर्चना कुमारी, ऋषु कुमारी, रोबिना खातून, पलक कुमारी, सानिया कुमारी, लवली कुमारी व सभी छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. अतिथियों का स्वागत अर्चना ग्रुप ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया. कार्यक्रम का संचालन अनुराग आनंद स्काउट द्वारा किया गया. विद्यालय परिवार के शिक्षक प्रेमरंजन कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. मौके पर अजय कुमार, राजेश कुमार, संजीव कुमार, श्री कृष्ण मुरारी, सुबंधु, चुनमुन, रवि, ललन, राजीव रंजन, जोखर, गौहर, अनिल कुमार, खुशबू कुमारी, लाडली कुमारी, प्रियंका कुमारी, पुष्पा कुमारी, अस्मिता कुमारी, फौजिया खान, नेहा, संध्या, सिवंतिका कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version