डीईओ कार्यालय परिसर में स्काउट-गाइड हुए सम्मानित

बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में आयोजित विशेष संडे क्लास में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 11:34 PM
an image

लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सह बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में आयोजित विशेष संडे क्लास में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बता दें कि बीते दिनों दो अलग-अलग विद्यालयों में पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसके शिविर प्रधान अमृता सिंह एवं बलराम कुमार थे. इसका सम्मान समारोह रविवार को जिला मुख्यालय स्काउट-गाइड कार्यालय परिसर में रखा गया. सम्मान समारोह का संचालन अनुराग आनंद के द्वारा किया गया. जिला संगठन आयुक्त गाइड डीओसी वंदना कुमारी एवं स्काउट डीओसी मृत्युंजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर बच्चों को सम्मानित करने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मौके पर उपस्थित स्काउट मास्टर पंकज कुमार, स्मृता कुमारी अंगद कुमार मौजूद थे. इस दौरान मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सभी छात्रा-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समापन उपरांत गाइड डीओसी वंदना ने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट-गाइड में मानव सेवा की भावना निहित है. स्काउट डीओसी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि स्काउट हमें जीवन की हर चुनौती से संघर्ष करना सिखाता है. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत गान चिंटू मलिक ने अपने गायन से किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version