Loading election data...

अधिकार व कर्तव्य का बोध कराता है स्काउट-गाइड

पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर के प्रथम दिन दिक्षा संस्कार के साथ प्रथम व द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 8:33 PM

हलसी. प्रखंड के राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, हलसी में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर के प्रथम दिन दिक्षा संस्कार के साथ प्रथम व द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार शिविर प्रधान अमृता सिंह के कुशल निर्देश पर सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे स्काउट अनुराग आनंद के द्वारा पांच दिवसीय सत्र के दौरान पहले दिन टोली पद्धति की जानकारी देते हुए बच्चों का अनुशासन का परिचय दिया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामानुज कुमार सिंह ने बच्चों के बीच संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट और गाइड मन क्रम वचन से शुद्ध होते हैं, वह सेवाभावी परोपकारी और हृदय से भलाई के कार्य करने वाले कहे जाते हैं, यही स्काउट और गाइड देशभक्ति में प्रेरित होकर अपने कर्तव्य को निभाते हैं, इसीलिए स्काउट गाइड के प्रशिक्षण अवश्य रूप से करना ही चाहिए. वहीं अनुराग आनंद ने कहा स्काउटिंग गाइडिंग में टोली की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, स्काउटिंग की यही विशेषता इन्हें अन्य संगठनों से पृथक स्वरूप प्रदान करती है, टोली पद्धति स्काउट और गाइड में चारित्रिक विकास, नेतृत्व,आत्मनिर्भरता, सहयोग एवं उत्तरदायित्व की भावना पैदा करती है. मौके पर उपस्थित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version