उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउट-गाइड वालंटियर हुए सम्मानित
विभिन्न आयोजनों एवं कार्यक्रमों में बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड लखीसराय में लगातार शिविर लगाकर लोगों की सेवा करते आ रहे हैं.
लखीसराय. विभिन्न आयोजनों एवं कार्यक्रमों में बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड लखीसराय में लगातार शिविर लगाकर लोगों की सेवा करते आ रहे हैं. स्थानीय श्री शिव दुर्गा मंदिर थाना चौक, विद्यापीठ चौक दुर्गा मंदिर, आदर्श दुर्गा पूजा समिति न्यास बोर्ड कजरा और सावन महीना में अशोक धाम जैसे धार्मिक स्थल में भीड़ को नियंत्रित करने एवं श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करवाने के लिए स्काउट और गाइड की उपयोगिता बढ़ जाती है. इस क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए स्काउट-गाइड वालंटियर को सम्मान मिला. उक्त बातें बतौर जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को डीईओ कार्यालय सह बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड कार्यालय परिसर में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया. जहां पर जिले कुशल प्रशिक्षक कब मास्टर अनुराग आनंद के हाथों उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउट-गाइड वालंटियर को सम्मानित किया गया. जिलें में विभिन्न दुर्गा मंदिर द्वारा निर्गत उक्त सेवा शिविर 2024 के प्रमाण पत्र को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है