जाम हटाने के दौरान पुलिस कर्मियों से हाथापाई करना युवक को पड़ा भारी, गिरफ्तार
जाम हटाने के दौरान पुलिस कर्मियों से हाथापाई करना युवक को पड़ा भारी, गिरफ्तार
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के तेतरहाट बाजार में शनिवार की देर शाम दिवा गश्ती के दौरान पुलिस के द्वारा बाजार में जाम की स्थिति को देख जाम हटवाने के क्रम में पुलिस कर्मियों से झड़प व हाथापाई करना बाइक सवार युवक को भारी पड़ गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया के नावाडीह गांव निवासी शंकर दास के पुत्र अनुराग कुमार द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है