सदर अस्पताल में सात डॉक्टर रहे अनुपस्थित, होगी कार्रवाई, मांगा स्पष्टीकरण
डीएम मिथलेश मिश्र के निर्देश पर शुक्रवार को एसडीएम चंदन कुमार ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.
लखीसराय. इन दिनों सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न अस्पताल में एंबुलेंस सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधा की अव्यवस्था को लेकर लगातार विभिन्न समाचार पत्र में प्रकाशित हो रही खबरों के बाद डीएम मिथलेश मिश्र के निर्देश पर शुक्रवार को एसडीएम चंदन कुमार ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. विभिन्न समाचार पत्रों में चिकित्सक की अनुपस्थिति एवं मनमानी की खबर का पुष्टि भी निरीक्षण के दौरान हुई. निरीक्षण में शुक्रवार को एक महिला सहित सात चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये. जिसमें दो चिकित्सक की अनुपस्थिति के बाद भी एडवांस अटेंडेंस बना पाया गया. जिसकी पुष्टि करते हुए डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि नियमानुसार सभी सात चिकित्सक के विरूद्ध कार्रवाई के तहत स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में चिकित्सक के अनुपस्थित व मनमानी में संलिप्तता मानते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति इसके लिए डीएस को ही जिम्मेवार मान रहा है. एसडीएम चंदन कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर इलाज के लिए आने वाले मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अस्पताल में दवा व अन्य उपकरण की उपलब्धता के साथ चिकित्सक के उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए उन्होंने सदर अस्पताल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पायी गयी खामी को चिन्हित किया गया है. रिपोर्ट डीएम को उपलब्ध करायेंगे. डीएम के निर्देशानुसार पाये गये खामी को दूर करने का उपाय व अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित की जायेगी. सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि एसडीएम ने सदर अस्पताल के लगभग सभी जनरल व इमरजेंसी वार्ड सहित दवा वितरण काउंटर के साथ डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी का उपस्थिति पंजी सामूहिक रूप से जांच हुआ. जिसमें अनुपस्थित व अनुपस्थिति के बावजूद एडवांस अटेंडेंस बनाने वाले चिकित्सक की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराया गया. एसडीएम एवं डीएम के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्यता के साथ बायोमैट्रिक अटेंडेंस उपस्थिती सिस्टम को गंभीरता के साथ लागू किया जायेगा. इधर, एसडीएम के औचक निरीक्षण से सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी के बीच हड़कंप की स्थिति देखी गयी. मौके पर सदर अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती, डॉ कुमार अमित, डॉ रूपा सिंह, डॉ आरके उपाध्याय, डॉ मणि भूषण कुमार, डॉ विभूषण कुमार, डॉ ममता कुमारी एवं डीपीएम सुधांशु नारायण लाल सहित अन्य लोग मौजूद थे. अनुपस्थित चिकित्सकों की सूची में डॉ संजय कुमार यादव, डॉ अमित कुमार सिन्हा, डॉ अवधेश कुमार, डॉ शाहिद वसीम, डॉ गोपाल कुमार, डॉ पूनम कुमारी एवं डॉ बसंत कुमार शामिल हैं जिसमें डॉ शाहिद वसीम एवं गोपाल कुमार का एडवांस अटेंडेंस बना पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है