हलसी. एसडीएम चंदन कुमार एवं बीडीओ अर्पित आनंद ने प्रखंड मुख्यालय स्थित कनैसी गांव बूथ स्थानांतरण को लेकर पहुंचे. बूथ संख्या 347 जो मध्य विद्यालय बिजुलखी में स्थित है. जिसके स्थानांतरण को लेकर कनैसी गांव के ग्रामीण के द्वारा आवेदन दिया गया था, क्योंकि बिजुलखी मतदान करने को लेकर जाने के बीच में नहर पड़ता है. नहर में हमेशा पानी रहने के कारण मतदाताओं को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने आवेदन देकर बूथ संख्या 347 को प्राथमिक विद्यालय कनैसी लाये जाने की मांग की थी. जिसको लेकर एसडीएम व बीडीओ अर्पित आनंद गांव जाकर नवसृजित मध्य विद्यालय कनैसी मुसहरी एवं प्राथमिक विद्यालय कनैसी पहुंचे और लोगों से बातचीत की. वहीं मौके पर उपस्थित सिरखिंडी पंचायत सचिव अजब लाल मांझी, पूर्व पंचायत समिति अजय पांडेय, सिरखिंडी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लाल बहादुर केवट, सिरखिंडी पैक्स अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सिंह, मनोज सिंह, प्रदीप यादव, बल्लोपुर पैक्स अध्यक्ष अजय सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजय कुमार उर्फ मनोहर एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है