एसडीओ ने दी चेतावनी: कहा फुटपाथ से नहीं हटेगा अतिक्रमण तो समान होगा जब्त
लखीसराय शहर के विद्यापीठ चौक पर मंगलवार को एसडीओ चंदन कुमार, नप ईओ अमित कुमार के अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान फुटपाथ दुकानदार को कड़ी चेतावनी दी, साथ ही कहा कि अब वह दोबारा अतिक्रमण हटाने के लिए नहीं आयेंगे. एसडीओ ने साफ शब्दों में कहा कि अगर सड़क के फुटपाथ समेत छह फीट दुकानदार अपना सामान अंदर नहीं रखा तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका दुकान को सील कर दिया जायेगा. एसडीओ एवं नप ईओ ने विद्यापीठ चौक के दोनों तरफ के दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की सख्त हिदायत दी है. विद्यापीठ चौक के दुकानदार द्वारा मुख्य सड़क के दोनों किनारे भी सब्जी मार्केट फुटपाथ पर ही लगाया जाता हैं, जिससे कि जाम कि स्थिति बनी रहती है. जिसे जिला प्रशासन ने कई बार हटाने की कोशिश की गयी लेकिन फुटपाथ कभी भी खाली नहीं हुआ. फुटपाथ हटाओ अभियान में वार्ड नंबर चार के वार्ड प्रतिनिधि हीरा समेत अन्य लोग मौजूद थे. नप ईओ ने बताया कि दुकानदारों के दुकान में लाल चिह्न लगाया गया है एवं सड़क से 12 फीट हटकर दुकान लगाने की हिदायत दी गयी है. उन्होंने कहा कि वैसे लोग जो जमीन का मालिक होने का दावा करते हैं, वे अपने कागजात लेकर अंचलाधिकारी से मिलकर जमीन की मापी करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है