गौशाला प्रबंधन समिति के साथ एसडीओ ने की आय-व्यय पर चर्चा
नया बाजार स्थित गौशाला प्रबंधन समिति की बैठक एसडीओ चंदन कुमार की अध्यक्षता गौशाला भवन चेंबर कार्यालय में आयोजित हुई.
लखीसराय. शहर के नया बाजार स्थित गौशाला प्रबंधन समिति की बैठक एसडीओ चंदन कुमार की अध्यक्षता गौशाला भवन चेंबर कार्यालय में आयोजित हुई. जिसमें कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंघानिया के द्वारा गौशाला के 2023-24 के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. गौशाला प्रबंधन एवं पशुओं के रखरखाव, चारा आदि का सुक्ष्म अवलोकन एसडीओ द्वारा किया गया. वहीं सरकार की ओर से गौशाला के रखरखाव एवं आमूलचूल व्यवस्था के लिए मिलने वाले अनुदान राशि की जानकारी दी, जिससे गौशाला के प्रबंध व्यवस्था में विकास हो सके और पशु धन की रक्षा की जा सके. बैठक में गौशाला के प्रबंधन समिति के लेखापाल श्याम सुंदर टिवरेवाल सहित चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ प्रविण कुमार सिन्हा, डॉ अमित कुमार, लखीसराय चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विकाश कुमार, महामंत्री नीरज कुमार, सीताराम सिंह, प्रो मनोरंजन सिंह, लड्डू साव, संजय सिंघानिया, अनिल कुमार नेता, नंदू मुखिया, गौशाला के मैनेजर जोशी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है