शराब तस्कर व वारंटी को पकड़ने में नहीं बरतें कोताही: एसडीपीओ
एसडीपीओ शिवम कुमार अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को सभी थानाध्यक्ष के साथ क्राइम कंट्रोल को लेकर एक बैठक की गयी.
लखीसराय. एसडीपीओ शिवम कुमार अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को सभी थानाध्यक्ष के साथ क्राइम कंट्रोल को लेकर एक बैठक की गयी. बैठक में मुख्य रूप से शराब बरामदगी एवं अपराधियों के धरपकड़ को लेकर जोर दिया गया. बैठक में अपराधियों के धरपकड़ को लेकर सभी थानाध्यक्ष से आंकड़ा लिया गया, जिस थाना में वारंटी एवं अपराधी के धरपकड़ का आंकड़ा कम पाया गया उस थानाध्यक्ष को कहा गया कि अपराधी के धरपकड़ में कोई लापरवाही नहीं बरते तथा वारंटी को हरहाल में गिरफ्तार किया जाय. एसडीपीओ ने कहा कि शराब बिकने वाले जगह को चिन्हित कर शराब कारोबार करने वाले को गिरफ्तार करें एवं शराब बरामदगी करें. वहीं सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्ती बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में कहा गया कि सुल्तानगंज जाने वाले कांवरियों के लिए विशेष सुरक्षा की व्यवस्था रखें. आपराधिक घटना घटित वाले स्पॉट को चिन्हित कर वहां पर पुलिस गश्ती का वाहन का आवागमन अधिक रखें. बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी सह सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष आकाश किशोर, सभी थाना के थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है