एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों संग की क्राइम मीटिंग
एसडीपीओ कार्यालय के सभा कक्ष में मंगलवार को एसडीपीओ शिवम कुमार की अध्यक्षता में जिले के पुलिस पदाधिकारियों की क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी.
लखीसराय. एसडीपीओ कार्यालय के सभा कक्ष में मंगलवार को एसडीपीओ शिवम कुमार की अध्यक्षता में जिले के पुलिस पदाधिकारियों की क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी. जिसमें एसडीपीओ ने सभी पुलिस थानाध्यक्षों को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. वहीं इस दौरान उन्होंने नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने की बात भी कही. आगामी बकरीद पर्व को देखते हुए सभी थानाध्यक्षों को दो दिनों के अंदर अपने थाना में शांति समिति की बैठक कर पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने का संदेश देने की बात कही. साथ ही कहा कि बकरीद पर्व में वेस्ट मटेरियल का सही से डिस्पोजल हो इस दिशा में भी लोगों को सख्त हिदायत देने का निर्देश दिया, जिससे सौहार्द बना रहे. वहीं बैठक के दौरान एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को अवैध बालू परिवहन पर भी लगाम लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने थानाध्यक्षों को खनन विभाग के साथ संयुक्त रूप से अवैध बालू परिवहन एवं अवैध डिपो के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने थानाध्यक्षों को ट्रैफिक नियमों पर ध्यान देते हुए वाहन चेकिंग को लेकर भी अपने अपने क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई करने की बात कही. बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्षों सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है