नियुक्ति पत्र के विरोध में कैंडल मार्च निकालेगा माध्यमिक शिक्षक संघ
मंगलवार को लखीसराय जिला माध्यमिक शिक्षक संघ केआरके मैदान से जिला समाहरणालय तक कैंडल मार्च का आयोजन करेगा.
लखीसराय. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव मंडल की आपातकालीन बैठक में लिए निर्णय के आलोक में मंगलवार को लखीसराय जिला माध्यमिक शिक्षक संघ केआरके मैदान से जिला समाहरणालय तक कैंडल मार्च का आयोजन करेगा. संघ के सचिव संजीव कुमार के अनुसार यह विरोध प्रदर्शन सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को सरकार साजिश पूर्ण तरीके से नियुक्ति पत्र 20 नवंबर से बांटने जा रही है, परंतु नयी सेवा में सेवा निरंतरता का कहीं भी उल्लेख नहीं है, जिसमें हम ठगे जा रहे हैं. माध्यमिक शिक्षक संघ ने इसे गंभीरता से लेते हुए सरकार को पत्र एवं सुझाव के माध्यम से उनको बताने का काम किया, लेकिन यह हठधर्मी और शिक्षक विरोधी सरकार बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में विरोध प्रदर्शन प्रारंभ किया गया है. इन्होंने तमाम प्रकार के शिक्षक जो विद्यालय में कार्य कर रहे हैं, उन्हें आपस में संगठित रहने का आह्वान किया है. इन्होंने कहा है कि सरकार की मंशा संघ, संगठन को आपस में बांट कर, कमजोर कर, शिक्षकों को तंग और तबाह करने का जो षड्यंत्र चल रहा है. इसके विरोध में कैंडल मार्च में शामिल हों और अपनी एकता और लौह अनुशासन का परिचय देते हुए अपना विरोध शांतिपूर्ण तरीके से दें. समाहरणालय पहुंचकर जिला संघ की ओर से डीएम को एक मेमोरेंडम भी दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है