खेल से संबंधित माध्यमिक शिक्षकों को 26 से मिलेगा प्रशिक्षण

समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के सभागार में सोमवार को खेल के क्षेत्र में प्रतिभा चयन से संबंधित मशाल 2024 कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन को बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:48 PM

लखीसराय. समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के सभागार में सोमवार को खेल के क्षेत्र में प्रतिभा चयन से संबंधित मशाल 2024 कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन को बैठक हुई. राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर शिक्षकों की बैठक में कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. राज्य परियोजना निदेशक योगेंद्र सिंह द्वारा प्रेषित पत्र का हवाला देते हुए एसएसए के संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में मशाल 2024 कार्यक्रम का आयोजन होना है. इसमें सरकारी विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खोजने एवं उन्हें खेल के विभिन्न विधाओं में नये अवसर प्रदान किया जायेगा. इसके लिए सभी सरकारी विद्यालयों में प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन के लिए ‘मशाल-2024’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन एवं उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करना है. इस के लिए शिक्षा विभाग को प्रत्येक जिला में विद्यालय स्तर, संकुल स्तर एवं प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता कराने का दायित्व दिया गया है. इसके लिए जिला स्तर से 10 शारीरिक शिक्षक एवं दो कंप्यूटर शिक्षक को पूर्व मे 16-18 दिसंबर तक राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है. तृतीय चरण का प्रशिक्षण 26 से 28 दिसंबर तक जिला मुख्यालय में दिया जायेगा. जिसमे सभी मध्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक, जिस विद्यालय में शारीरिक शिक्षक कार्यरत नहीं है उस विद्यालय के प्रधान शिक्षक द्वारा नामित शिक्षक जो खेल में रूचि रखते हों उनका प्रशिक्षण राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर प्रशिक्षक द्वारा दिया जायेगा. बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में एसएसए के संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह, आलोक रंजन, सुरेंद्र कुमार, शारीरिक शिक्षक सुशांत कुमार, राकेश कुमार रंजन, दिनेश कुमार,जय किशोर कुमार, किशन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version