8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा की बैठक में सचिव का किया गया चयन

नगर स्थित जगनानी धर्मशाला में मंगलवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी बड़हिया शाखा सम्मेलन की शुरुआत की गयी, जिसकी अध्यक्षता मनोज कुमार ने की.

बड़हिया. नगर स्थित जगनानी धर्मशाला में मंगलवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी बड़हिया शाखा सम्मेलन की शुरुआत की गयी, जिसकी अध्यक्षता मनोज कुमार ने की. इस सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में जिला सचिव मोती साह एवं जिला सचिव मंडल सदस्य रौशन कुमार मौजूद थे. इस सम्मेलन की शुरुआत शिवानी सिंह बच्चन द्वारा झंडा त्तोलन से किया गया तथा उद्घाटन भाषण में संबोधित करते हुए बच्चन ने कहा कि किसानों और मजदूरों का क्षेत्र है, यहां सब्जी उत्पादन दाल का उत्पादन तथा दूध का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है, जिसके लिए इस पर आधारित उद्योग लगाया जाय, जिससे कि किसानों को उचित दाम मिल सके एवं साथ ही साथ इन्होंने कहा कि यहां पर मछली पालन के लिए भी किसानों को प्रशिक्षण दिया जाय तथा प्रोत्साहित किया जाय, जिससे किसान बड़े पैमाने पर मछली पालन तथा पशुपालन से जुड़ सके, क्योंकि पशुपालन से जुड़ने से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तथा बड़हिया प्रखंड का सही विकास होगा. इस सम्मेलन में प्रखंड में स्थित समस्याओं को चिन्हित किया गया. सम्मेलन में शाखा सचिव के रूप में नागेंद्र सिंह का चयन किया गया तथा सहायक सचिव के रूप में मिट्ठू मांझी को चुना गया. मौके पर वाल्मीकि साहब, मुरारी पंडित, गुंजन कुमार, राजमा महतो, ननकी देवी, रेशमा देवी आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें