प्रगति यात्रा: समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में अधिकारियों के बैठक करेंगे मुख्यमंत्री, चौक-चौंबद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, तैयारी पूरी

सीएम किऊल नदी के बीच बनने वाले पुल के अलावा बास्केट बॉल, बैडमिंटन व वॉलीबॉल कोर्ट का लोकार्पण करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 7:04 PM

सीएम आज 183 योजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

लगभग 500 करोड़ रेपये से होगा लखीसराय का विकास

कई मार्गों के ट्रैफिक रूट को किया गया बंद

लखीसराय. गुरुवार छह फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर लखीसराय आयेंगे. इस दौरान लगभग 500 करोड़ से 183 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जायेगा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर बालगुदर स्थित मनकठ्ठा रोड खेल मैदान में उतरेगा, जहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक धाम मोड़ स्थित संग्रहालय का निरीक्षण करेंगे, व बालगुदर पंचायत के समीप लगे विभिन्न विभागों के 12 स्टॉल का अवलोकन करेंगे तथा पंचायत भवन के सटे ही बास्केट बॉल, बैडमिंटन व वॉलीबॉल खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे, जबकि जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत बने डोभा (झील) का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जीविका से भी बात करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक धाम मंदिर के पास बने शिव गंगा का जायजा लेंगे. वहीं शिवगंगा से मुख्यमंत्री बाइपास पुल होते पचना रोड होकर शहीद द्वार के समीप रेलवे के नीचे पहुंचेंगे जहां बिहार राज्य पुल निर्माण विभाग द्वारा बनाये गये पैगोडा में बैठ सकते हैं तथा वहां से किऊल नदी किनारे आकर किऊल नदी के ऊपर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे. ज्ञात हो कि इस पुल की लंबाई 390 व चौड़ाई 12 मीटर होगी, जिसके बन जाने से किऊल जाने-आने में लोगों को काफी साहुलियत मिलेगी तथा विद्यापीठ एनएच 80 पुल पर का दवाब भी कम होगा. वहीं पुल शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नया बाजार दालपट्टी होते अतिथिशाला गृह पहुंचेंगे जहां, कुछ देर विश्राम व चाय-पान के बाद समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष के लिए रवाना होंगे, जहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक के बाद मंत्रणा कक्ष गांधी मैदान से हेलिकॉप्टर से सीधे पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.

बुधवार को डीएम व एसपी ने किया मॉकड्रिल, अधिकारियों को दिये निर्देश

गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार के आगमन से एक दिन पूर्व बुधवार को डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार मॉकड्रिल किया तथा वहां तैनात पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीएम व एसपी मॉक ड्रिल के दौरान सबसे पहले हेलीपैड स्थल का जायजा तथा उसके बाद संग्रहालय पहुंच अध्यक्ष सुधीर यादव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा वहां कहीं भी किसी चीज की कमी न रह जाय, इसपर विशेष जोर दिया. निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी संग्रहालय के एक-एक कमरे का निरीक्षण किया तथा लाली पहाड़ी व अन्य स्थलों में हुए खुदाई से निकले प्रतिमाओं का अवलोकन करेंगे. वहीं सीएम सुरक्षा में तैनात विशेष सुरक्षा पदाधिकारी से सुरक्षा पर चर्चा की.

—————————————-समाहरणालय परिसर को किया गया चकाचकलखीसराय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में समीक्षा बैठक करेंगे. इसको लेकर पूरे समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, रंग-रोगन आदि का कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं सीएम के निरीक्षण स्थल संग्रहालय व बालगुदर पंचायत परिसर के रेनोवेशन का काम भी पूरा कर लिया गया है. सीएम के विजिट किये जाने वाले छह स्थलों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास व्यवस्था की जा रही है.

——————————————-दुल्हन की तरह सजाया गया संग्रहालय किऊल नदी पुल का शिलान्यास स्थललखीसराय. मुख्यमंत्री नतीश कुमार के प्रगति यात्रा पर अशोक धाम मोड़ स्थित संग्रहालय, बालगुदर व शहीद द्वार के समीप रेलवे पुल के नीचे किऊल नदी के बीच बनने वाली पुल शिलान्यास स्थल को दुल्हन की तरह पूरी तरह सज-धजकर तैयार है. बालगुदर स्थित मनकठ्ठा रोड खेल मैदान से लेकर अशोक धाम रोड, बाइपास पुल, पचना रोड, शहीद द्वार व समाहरणालय तक पुलिस चौकसी कड़ी है. एक दिन पूर्व से ही जिला प्रशासन सीएम आगमन के स्थल को चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी है.. बताया जा रहा है कि उद्घाटन की प्रशासनिक तैयारियां सभी स्तर पर भी कर ली गयी है. डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार बुधवार को हेलीपैड एवं उद्घाटन व शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया.

वहीं सीएम को बालगुदर आने से वहां से ग्रामीण मुख्यमंत्री को स्वागत के लिए उत्साहित हैं. सभी प्वाइंटों पर दंडाधिकारी की तैनाती कर दी गयी है तथा संग्रहालय के पास डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार सहित लगातार जिला के वरीय अधिकारी कैंप कर रहे हैं. संग्रहालय से लेकर अशोक धाम, बाइपास रोड, पचना रोड व समाहरणालय तक पूरी तरह सड़क की सफाई कर दी गयी है. रास्ते के दोनों किनारों में बैरिकेटिंग लगा दी गयी है. इसके साथ ही बुधवार को को सीएम का टारगेट रिहर्सल के लिए अधिकारियों की टीम मौजूद रही. ———————————————-उरैन पहाड़ी से खुदाई में निकले भंडारण मृदभांड (बड़ा घड़ा) का सीएम करेंगे अनावरणलखीसराय. मुख्यमंत्री के लखीसराय आगमन पर सबसे पहले संग्रहालय पहुंचकर निरीक्षण करेंगे तथा में संग्रहालय में जिले के लाली पहाड़ी उरैन, रजौना सहित अन्य क्षेत्रों में हुए खुदाई में निकले प्रतिमा व पुरातत्विक महत्व के वस्तु का अवलोकन करेंगे. वहीं कजरा थाना क्षेत्र के उरैन की पूर्व मुखिया रेणु देवी के घर की नींव खुदाई के क्रम में प्राप्त कई टुकड़ों में विभक्त एक विशाल भंडारण मृदभांड (बड़ा घड़ा, जिसकी लंबाई लगभग पांच फीट) प्राप्त हुआ था जो पालकालीन का है, जिसका सीएम अनावरन करेंगे. ————————————————————————-

जिले में तीन घंटा रूकेंगे मुख्यमंत्री

लखीसराय. सीएमएम नीतीश कुमार जिसमें सबसे पहले सीएम एनएच 80 समीप बालगुदर पंचायत अंतर्गत पेट्रोल पंप के सामने मनकट्ठा-मकदमपुर मार्ग पर बनाये गये स्थल पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पहुंचेंगे. जहां से सड़क मार्ग से सीएम बालगुदर पंचायत स्थित लखीसराय संग्रहालय पहुंच मूर्ति वीथिका का लोकार्पण एवं अवलोकन करेंगे. वहीं पंचायत सरकार भवन बालगुदर परिसर में जिले के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. साथ ही विभागीय स्टॉल का निरीक्षण एवं जीविका दीदीयों के साथ संवाद करेंगे. जिसके बाद सीएम अशोक धाम मंदिर के समीप शिवगंगा परियोजना का शिलान्यास व अशोक धाम परिसर का अवलोकन करेंगे. जिसके उपरांत सीएम किऊल नदी पर लखीसराय-किऊल के बीच प्रस्तावित पुल का शिलान्यास करेंगे. वहीं सीएम लखीसराय समाहरणालय परिसर पहुंच पालना घर का उद्घाटन करेंगे तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

————————————————

बालगुदर गढ़ को पुरातात्विक स्थल के रूप में किया गया सुरक्षित घोषित

आज सीएम नीतीश कुमार करेंगे अवलोकन

लखीसराय संग्रहालय के बगल में स्थित बालगुदर गढ़

प्रतिनिधि, लखीसराय. जिला के सदर प्रखंड के बालगुदर पंचायत स्थित अशोक धाम मोड़ पर लखीसराय संग्रहालय के बगल में स्थित टिल्हा ‘बालगुदर गढ़’ को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के पुरातत्व निदेशालय के द्वारा सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है. इस संबंध में निदेशक पुरातत्व रचना पाटिल के द्वारा बिहार के राज्यपाल के आदेश से अधिसूचना भी जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि राज्य सरकार ने बिहार राजपत्र के असाधारण अंक में प्रकाशित बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग(पुरातत्व निदेशालय) की अधिसूचना संख्या 28 दिनांक एक फरवरी 2018 द्वारा उक्त अधिसूचना की अनुसूची में विनिर्दिष्ट पुरातात्विक स्थल/ स्मारक लखीसराय जिला में अवस्थित ‘बालगुदर गढ़’ को प्राचीन स्मारक/पुरातत्व स्थल/अवशेष के रूप में सुरक्षित घोषित करने का प्रस्ताव ‘बिहार प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल, अवशेष यथा कलानिधि अधिनियम 1976’ की धारा-(तीन) की उपधारा (एक) के प्रावधान के अंतर्गत अधिसूचित कर किया गया था. जिसके बाद विगत 30 जनवरी 2025 को बालगुदर गांव के मुखिया, सरपंच एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि तथा गांव के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक आहूत कर बालगुदर गढ़ को संरक्षित करने का निर्णय लिया गया. सम्यक विचारोपरांत ऊपर वर्णित पुरास्थल/स्मारक को सुरक्षित घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया. बता दें कि आज गुरुवार को सीएम अपनी प्रगति यात्रा के दौरान बालगुदर गढ़ का निरीक्षण व अवलोकन भी करेंगे. जिसे सीएम के कार्यक्रम की सूची में शामिल किया गया है.

——————————————————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version